Gwalior News : महिला ने दिया 4 पैर वाली बच्ची को जन्म, अस्पताल में उमड़े लोग, डॉक्टरों ने कही ये बात
Gwalior News : ग्वालियर। सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। वहीं हम देखते हैं
Gwalior News : कि बच्चों के जन्म से जुड़ी खबरें भी वायरल होती रहती हैं। जिसमें देखा जा रहा है

कि एक महिला ने या तो एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है या फिर अजीब किस्म
के बच्चे को जन्म दिया है. वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
जहां शहर के कमलराजा अस्पताल में एक महिला ने चार पैरों वाली बच्ची को जन्म दिया है.
सोशल मीडिया पर यह खबर फैलते ही अस्पताल में अनोखी बच्ची को देखने के लिए लोगों
का हुजूम उमड़ पड़ा। डॉक्टरों ने नवजात को न्यू बोर्न केयर यूनिट में रखा है। डॉक्टर्स इसे
मेडिकल की भाषा में ‘ईशियोपैगस’ का केस बता रहे हैं। उनका कहना है कि लाखों में से

https://jandhara24.com/news/132458/indian-navy/
एक बच्चे में इस तरह से अतिरिक्त अंगों का विकास होता है।
जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने कहा, नवजात में शारीरिक
विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त हो गया है, जिसे चिकित्सा विज्ञान की भाषा में इशीओपेगस कहा जाता है.
इससे गर्भ में पल रहे बच्चे के शरीर के निचले हिस्से का अतिरिक्त विकास होता है।

लाखों में से एक बच्चे को यह समस्या होती है।
डॉ. धाकड़ ने बताया कि ऐसे बच्चों को सर्जरी के जरिए सामान्य किया जाता है।
इस बच्ची के दो अतिरिक्त पैर ऑपरेशन कर निकाले जाएंगे। फिलहाल नवजात की जांच की गई है।
वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। ग्वालियर शहर के सिकंदर कम्पू इलाके की रहने वाली आरती कुशवाहा
4 पैरों वाली बच्ची की मां बनी हैं। प्रसूता की बहन ने बताया कि आरती की पहले से दो बेटियां हैं।
Pingback: Makeup Tips : अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे करें मेकअप - aajkijandhara