Gurupurnima festival : साहू समाज खुर्सीपार द्वारा मनाया गया गुरूपूर्णिमा उत्सव, अध्यक्ष ने कहा -भवसागर पार कर सकता है गुरू

Gurupurnima festival :

रमेश गुप्ता

Gurupurnima festival क्षेत्रीय साहू समाज खुर्सीपार का आयोजन

Gurupurnima festival भिलाई – क्षेत्रीय साहू समाज खुर्सीपार ने सोमवार को गुरूपूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया। गुरूपूर्णिमा उत्सव की शुरूआत भक्त शिरोमणि कर्मा व राजिम माता की पूजा-अर्चना के बाद की गई। इस उत्सव के मुख्य अतिथि आईटीआई भिलाई के रिटायर्ड शिक्षक महेंद्र कुमार सोनवानी व विशिष्ट अतिथि शिक्षिका तीजन साहू व पूर्व समाज अध्यक्ष बलिराम साहू रहें।
इस अवसर पर खुर्सीपार साहू समाज अध्यक्ष परदेशी राम साहू ने गुरू की महिमा का बखान कर कहा कि  गुरू ही वह शख्स होता है जो भक्त को भगवान से मिलाता है। समाज की महिलाओं ने इस बेला में गुरू वंदना व सुंदर कांड का पाठ भी किया।
इस मौके पर सामाजिक बंधुओं व पहुंचे अतिथि का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सलाहकार मुन्नालाल साहू, अन्नपूर्णा साहू,   जानकी सोनवानी, जानकी बाई, संयोजिका देवकुंवर साहू, पुष्पा साहू, रोहिणी साहू, भुनशवरी साहू खोज कुमारी, जाह्नवी साहू की प्रमख भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन चुलेश्वर प्रसाद साहू व आभार प्रकट धनेश्वरी साहू ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU