Guru Ghasidas Ward of Saraipali Nagar : नगर में अधूरी नाली निर्माण से गंदगी के माहौल से वार्डवासी परेशान

Guru Ghasidas Ward of Saraipali Nagar :

Guru Ghasidas Ward of Saraipali Nagar :   तकनीकी रूप से निर्माण के कारण  सही नही बन रही नाली

Guru Ghasidas Ward of Saraipali Nagar :  सरायपाली:- नगर के गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 15 महलपारा में राज्य शासन द्वारा नगर सुराज अभियान जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के दौरान वार्डवासियों द्वारा वार्ड में अधूरे व बगैर तकनीकी दृष्टिकोण से बनाये जा रहे नाली निर्माण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है ।

 

वार्ड में नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा अधूरे नाली निर्माण से हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है तो वही गंदे पानी निकासी के अभाव में नाली में ही गंदा पानी जाम हो रहा है । इस वजह से गंदगी , बदबू व मच्छरों से वार्डवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

ठेकेदार द्वारा पूर्व में बने नाली को तोड़कर नया नाली का निर्माण किया जा है लेकिन कई जगहों पर पुराने एवं टूटे नाली को तोड़कर नहीं बनाये जाने से इस नाली के भविष्य में पुनः टूटने की संभावना भी बढ़ जाएगी । संकीर्ण नाली निर्माण किये जाने से सही ढंग से गंदे पानी के निकासी नहीं होने के कारण वार्ड वासियों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है।

 

Guru Ghasidas Ward of Saraipali Nagar :  जिससे वार्ड वासी बारिश के दिनों में काफी त्रस्त हैं । नगरपालिका द्वारा कुछ जगहों पर नाली की चौड़ाई कम कर दिया गया है और कुछ जगह चौड़ा कर दिया गया है एवं तकनीकी नियमों का अनदेखा कर नाली निर्माण किया गया है म जिसके कारण गन्दा पानी बरसात का पानी सही ढंग से निकासी नहीं हो पा रहा है।

 

 

 

इस सम्बंध में तत्काल कार्यवाही कर नाली निर्माण पूर्ण करने की मांग प्रभारी अधिकारी से सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार यादव के साथ ही वार्डवासियों द्वारा भी
की गई है।