Guru Ghasidas National Park: राष्ट्रीय उद्यान इलाके में निर्माण कार्य में धांधली.. कांग्रेसी नेता ने लिखा पत्र

:राजेश राज गुप्ता:

Guru Ghasidas National Park

कोरिया :- कांग्रेस नेता अविनाश पाठक ने जिले में हुए कई निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संदेह जाहिर किया है. इनमें से एक है गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान इलाके में एनीकट का निर्माण.

अविनाश पाठक

 

अविनाश पाठक ने गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक को पत्र लिखकर  निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता की शिकायत की है.

उन्होंने इस मामले की जांच की भी मांग की है.