Guna MP : 6 साल की मासूम की गवाही के आधार पर पिता को उम्रकैद…मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Guna MP : 6 साल की मासूम की गवाही के आधार पर पिता को उम्रकैद...मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Guna MP : 6 साल की मासूम की गवाही के आधार पर पिता को उम्रकैद…मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

 

Guna MP :  पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हुआ और उसने हत्या कर दी। मामला पिछले साल 17 अगस्त का है। शैतान सिंह लोधी को अपनी पत्नी प्रीति पर शक था कि उसका चरित्र अच्छा नहीं है, जिसके चलते उसने प्रीती की हत्या कर दी।

Guna MP : 6 साल की मासूम की गवाही के आधार पर पिता को उम्रकैद...मामला जानने पढ़िये पूरी खबर
Guna MP : 6 साल की मासूम की गवाही के आधार पर पिता को उम्रकैद…मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

https://jandhara24.com/news/146161/protest-against-china-in-india-tibetan-community-protested-against-china-for-the-independence-of-tibet-watch-the-video/

Guna MP : प्रीती और शैतान सिंघाग का बेटा राहुल इस घटना का चश्मदीद है। राहुल केवल 6 साल का है, उसने अपने पिता के खिलाफ अदालत में गवाही दी और उसकी गवाही के आधार पर अदालत ने शैतान सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

मैं दूसरे कमरे में सो रहा था जब राहुल कोर्ट में गवाही दे रहा था, तभी मैंने अपनी मां की चीख सुनी. जब मैं वहां गया तो पिता मां का गला दबा रहा था। जब मैं वहां गया तो वो बाहर आया, मैं डर गया, मुझे लगा कि मेरी मां सो रही है,

तो मैं भी उसके बगल में सो गया। सुबह उसने अपनी मां को जगाया, लेकिन वह नहीं उठी। जब पड़ोसी घर आए तो उन्होंने पाया कि मां जा चुकी हैं। पिता के खिलाफ गवाही देने के बाद राहुल और उसकी बहन अपनी नानी के साथ रहते हैं।

Guna MP : 6 साल की मासूम की गवाही के आधार पर पिता को उम्रकैद...मामला जानने पढ़िये पूरी खबर
Guna MP : 6 साल की मासूम की गवाही के आधार पर पिता को उम्रकैद…मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Benefits Of Sprouts : मुंग के अंकुरित दाने आपको रखेंगे तंदरुस्त…..

कोर्ट का कहना है कि राहुल अभी इतना छोटा भी नहीं है कि जो कुछ उसने अपनी आंखों से देखा वह किसी को बता सके और ऐसा कोई कानून नहीं है कि बच्चों की गवाही स्वीकार न की जाए.

इसलिए राहुल की गवाही के आधार पर उसके पिता शैतान सिंह को दोषी करार दिया गया। साथ ही, अदालत ने कहा कि दोनों बच्चों को लगभग 4,000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU