छत्तीसगढ़ में स्टेट GST विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़े प्रतिष्ठानों पर GST की टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई तीन बड़े कोयला कारोबारियों के खिलाफ की जा रही है, जिनके बिलासपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है।

GST विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार देर शाम से यह कार्रवाई जारी है। जांच के दौरान करोड़ों रुपये की GST चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है। जिन संस्थानों पर कार्रवाई की सूचना है, उनमें महावीर वॉशरी, फिल कोल (बिलासपुर) और पारस कोल वॉशरी शामिल हैं।


बताया जा रहा है कि इन्हीं में से एक ठिकाना अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ससुराल पक्ष से जुड़ा हुआ है। फिलहाल GST विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। कार्रवाई पूरी होने के बाद GST विभाग की ओर से विस्तृत जानकारी सामने आ सकती है।
