इछावर। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम और सीहोर जिलों में स्टेट जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की। भोपाल से पहुंची टीमों ने नर्मदापुरम में एक फर्म तथा सीहोर में सीमेंट-सरीया कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी। टैक्स संबंधी अनियमितताओं की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में दस्तावेजों और स्टॉक की गहन पड़ताल चल रही है।
नर्मदापुरम के माखन नगर रोड स्थित बाबा जी सक्का इंटरप्राइजेज पर पांच सदस्यीय जीएसटी टीम ने छापा मारा। कंप्यूटराइज्ड रिकॉर्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारिक क्षेत्र में हलचल मच गई।
सीहोर के बिजली घर चौराहा स्थित मैसर्स खेमचंद मदनलाल मामाजी चूने वाले के प्रतिष्ठान पर एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम ने दोपहर में दबिश दी। टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थीं। सीमेंट और सरीया के स्टॉक की जांच के साथ बिल, वाउचर, खरीद-बिक्री रजिस्टर तथा अन्य दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान की सामान्य गतिविधियां कुछ समय के लिए प्रभावित रहीं।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने स्टॉक और दस्तावेजों का मिलान कर कंप्यूटराइज्ड रिकॉर्ड की भी जांच की। कुछ सदस्य प्रतिष्ठान संचालक के पुत्र को साथ लेकर उनके निवास तथा अन्य स्थानों पर भी जांच कर रहे हैं।
कार्रवाई गोपनीय रखी गई है तथा अधिकारी कोई जानकारी साझा नहीं कर रहे। खबर लिखे जाने तक कोई ठोस अनियमितता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जांच देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। जांच पूरी होने के बाद यदि कोई गड़बड़ी मिली तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।