Green Almonds :चाहती हैं मखमली स्किन तो डाइट में शामिल करें हरा बादाम

Green Almonds :चाहती हैं मखमली स्किन तो डाइट में शामिल करें हरा बादाम
  1. Green Almonds :चाहती हैं मखमली स्किन तो डाइट में शामिल करें हरा बादाम

  2. आप सभी ने बादाम तो खाया ही होगा लेकिन Green Almonds शायद ही कभी खाया हो

आप सभी ने बादाम तो खाया ही होगा लेकिन Green Almonds शायद ही कभी खाया हो।

Green Almonds ,जी दरअसल कच्चे बादाम को ही हरा बादाम कहते हैं और लोग इस फल के बारे में कम ही जानते हैं

हालाँकि इसके कई बेहतरीन फायदे हैं और आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Also read : https://jandhara24.com/news/105994/breaking-supreme-court-sentenced-fugitive-vijay-mallya-to-jail-know-how-much-the-fine-will-have-to-be-paid/

(Beneficial for hair growth)बालों के विकास के लिए फायदेमंद-

जी दरअसल (Green Almonds )हरा बादाम बालों के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है इसमें कई वायटामिन्स ऐसे पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ में फायदा पहुंचाते हैं।

केवल यही नहीं बल्कि हरे बादाम में जिंक पाया जाता है जो बालों की ग्रेथ करता है। इसी के साथ हरे बादाम में विटामिन ई भी पाया जाचा है जो बालों को डैमेज नहीं होने देता।

Also read : https://jandhara24.com/news/105978/srks-neighbor-will-become-ranveer-singh-luxury-apartment-bought-for-119-crores/

(Makes the skin velvety-)स्किन को बनाता है मखमली-

जी दरअसल (Green Almonds)हरा बादाम स्किन को हेल्दी बनाने का काम करता है और यह स्किन के पीएच को सही करता है

जिसकी वजह से त्वचा डैमेज नहीं होती है।

केवल यही नहीं बल्कि इसमें पाए जाने वाला विटामिन ई स्किन सेल्स को डैमेज नहीं होने देता है।

जिसकी वजह से स्किन मखमली बनी रहती है और रंग में भी काफी निखार होता है।

Also read : Moisture बारिश में सीलन से परेशान हैं? अपनाएं ये आसान टिप्स

(sharpens memory )याददाश्त तेज करता है- हरा बादाम याददाश्त को तेज करता है।

जी हाँ और यह दिमागी विकास में अहम भूमिका निभाता है।

ऐसे में जिन लोगों को अल्जाइमर और डिमेंशिया की दिक्कत है उन्हें हरे बादाम का सेवन करना चाहिए।

(beneficial for heart )हार्ट के लिए फायदेमंद- दिल के लिए Green Almonds बेहतरीन है।

इसमें फ्लेवेनोइड और बायोफ्लेविनोइड कंपाउड्स पाए जाते हैं जो हार्ट को हेल्दी बनाए रखते हैं।

केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा इसमें मैगनीशिम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ने से रोकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU