रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार राज्योत्सव का समापन एक अनोखे और रोमांचक अंदाज़ में होने जा रहा है। 5 नवंबर को नवा रायपुर स्थित सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायुसेना की विश्वप्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team) शानदार एयर शो प्रस्तुत करेगी।

कार्यक्रम का समय और आकर्षण
एयर शो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में वायुसेना के जवान हेलीकॉप्टर से हवाई करतब दिखाएंगे, जबकि दूसरे चरण में सूर्यकिरण टीम अपने अद्भुत हवाई प्रदर्शन से आसमान को रंग देगी। जवान 8 हजार फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग भी करेंगे, जो इस शो का मुख्य आकर्षण होगा।
रिहर्सल भी खुलेगी आम जनता के लिए
4 नवंबर को एयर शो की रिहर्सल की जाएगी, जिसे देखने की अनुमति आम नागरिकों को भी होगी। वायुसेना की तकनीकी टीम पहले ही रायपुर पहुंच चुकी है और एयरपोर्ट सहित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुकी है। एयर शो में नौ विमान और दो हेलीकॉप्टर शामिल रहेंगे।
दो दिन फ्लाइट्स होंगी प्रभावित
एयर शो और रिहर्सल के दौरान सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित रहेंगी। तकनीकी जांच और सुरक्षा कारणों से कुछ उड़ानों का समय बदला जा सकता है। हाल ही में तकनीकी परीक्षण के दौरान लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर और दिल्ली की कुछ फ्लाइटें देरी से चलीं।
रूट मैप और ट्रैफिक व्यवस्था
बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तीन अलग-अलग रूट तय किए हैं —
- वीवीआईपी रूट: जैनम तिराहा, विमानतल तिराहा होते हुए सत्य साईं अस्पताल मार्ग से सेंध तालाब तक।
- वीआईपी रूट: माना एयरपोर्ट, स्टेडियम तिराहा, कोटराभाठा-कबीर चौक, सेक्टर 12, 9, 4 होते हुए कार्यक्रम स्थल तक।
- आम नागरिकों के लिए रूट: माना एयरपोर्ट, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, सेक्टर 12, 9, 4 होकर अविनाश उपवन मैदान पार्किंग तक पहुंचना होगा।
अभनपुर से आने वाले लोगों को मॉटफोर्ट स्कूल तिराहा, कबीर चौक, सेक्टर 12-9-4 से अविनाश उपवन तक मार्ग दिया गया है। वहीं मंदिर हसौद और आरंग की दिशा से आने वालों के लिए नवागांव रेलवे क्रॉसिंग से परसदा और कोसा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
लाखों दर्शकों के लिए तैयारियां
प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि एयर शो के दिन लगभग एक लाख से अधिक दर्शक सेंध तालाब और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचेंगे। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस, ट्रैफिक और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।
देशभक्ति और रोमांच का संगम
जिला प्रशासन ने बताया कि सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का प्रदर्शन रोमांच, गर्व और देशभक्ति से भरपूर होगा। राज्योत्सव के समापन दिवस पर यह शो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक ऐतिहासिक अनुभव साबित होगा।