धर्म नगरी सरायपाली में हो रहा है प्रथम आगमन
सरायपाली। श्री आनंदम् धाम पीठ, लाडली निकुंज वन वृन्दावन के पीठाधीश्वर आराम पूज्य सद्गुरु महाराज श्री ऋतेश्वर जी महाराज का सरायपाली नगर में पहली बार नगरामन हो रहा है । वृंदावन से सरायपाली पधार रहे सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज जी का यहां 23 मार्च रविवार को आगमन होगा इसी दिन शाम को 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक शिवशंकर हार्डवेयर के सामने बस्ती सरायपाली तालाब के पास एक दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन आयोजित किया गया है ।
उत्तर प्रदेश के धार्मिक व प्रसिद्ध तीर्थस्थल वृन्दावन से आ रहे सद्गुरु श्री ऋतेश्वर महाराज के आध्यात्मिक प्रवचन का लाभ उठाने नगर के समस्त धर्मप्रेमी आयोजको ने समस्त श्रद्धालुओ से अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर प्रवचन का लाभ उठाने का अनुरोध किया है ।
नगर के धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने उनके स्वागत की भव्य तैयारी भी की जा रही है ।