Grand Parents Day: डेफोडिल्स  इंग्लिश स्कूल  में मनाया गया ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’

Grand Parents Day

डेफोडिल्स  इंग्लिश स्कूल  में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन किया गया.  स्कूल के संचालक मिनहाज असद भी इस अवसर पर उपस्थिति रही. शाला के विद्यार्थियो के दादा-दादी एवं नाना-नानी को सादर आमंत्रित किया गया था और उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रैंडपेरेट्स में सबसे वरिष्ठ ग्रैंडपेरेंट् बी.आर.रात्रे  को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया था. कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या आशा विग और मुख्य अतिथि रात्रे जी के साथ ज्ञान ज्योति का प्रतीक स्वरूप दीप प्रज्वलन से किया गया.  इसके पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं ‌द्वारा स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई.

सुरभि अग्रवाल ने अपने विचार भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया. हर्षा पटेल द्वारा वयोवृद्ध पालकों के महत्व को प्रदर्शित करते हुए काव्य पाठ किया गया. अंजिका मिश्रा ने अपने विचारों को काव्य की अभिव्यक्ति दी. तत्पश्चात विद्यार्थियों ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को सार्थक विराम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य से मिला.

यह भी पढ़ें: Shri Ram temple: श्री राम मंदिर गर्भगृह के शिखर पर हुई कलश की स्थापना

 

प्राचार्या विग ने अपने उ‌द्बोधन में कहा ग्रैंड पैरेंट्स अनुभवों के खजाने होते हैं उनके बिना परिवारिक मूल्यों की कल्पना अधूरी है. यह दिन उनके प्रति हमारे प्यार और सम्मान को व्यक्त करने का एक माध्यम है. उन्होंने आगे अपने जीवन के दिल के रिश्तों को ग्रैंडपेरेंट्स के साथ साझा किया. बच्चों को भी अपने पालकों के साथ-साथ ग्रैंडपेरेंट्स का भी सम्मान को महत्वपूर्ण बताया क्योंकि यह वह धरोहर है जो हर किसी के नसीब में नहीं होते. वरिष्ठतम ग्रैंड पैरेंट् बी. आर. रात्रे  को डेफोडिल्स स्कूल की प्राचार्य आशा विग ‌द्वारा श्रीफल और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

 

वरिष्ट पालकों को मंच पर आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने अपने मनोभावों एवं विचारों को सभी के साथ साझा किया. यह आयोजन भावनात्मक संबंधों को और प्रगाढ़ करने में सफल रहा। वे अति उत्साहित थे कि आज तक वे इस तरह के कार्यक्रम में इसके पूर्व कभी सम्मिलित नहीं रहे और ना ही उन्हें अपने विचार को प्रस्तुत करने हेतु मंच की प्राप्ति ही हो पाई. ग्रैंडपेरेंट्स के सम्मान में जलपान की व्यवस्था भी की गई थी एवं अंत में प्रत्येक को प्रेम भाव से भरा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. प्राचार्या एवं डेफोडिल्स परिवार इस कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा करने में सक्षम रहे. प्राचार्या आशा विग ने इस प्रकार के कार्यक्रम को भविष्य में भी आयोजित करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन तन्वी गौतम एवं युवराज अग्रहरि के ‌द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा शिक्षिका सपना सोनी के द्वारा की गई.