जगदलपुर। बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स रोटरी क्लब इनरव्हील क्लब तथा जूनियर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर के एक होटल में बस्तर की माटी पर बनी फिल्म माटी की टीम का सम्मान किया। कार्यक्रम में निर्माता संपत झा निर्देशक अविनाश प्रसाद तथा कलाकार भूमिका साहा के श्रीधर और आशुतोष तिवारी का अभिनंदन हुआ। फिल्म का ट्रेलर भी प्रदर्शित किया गया।
बस्तर चैंबर अध्यक्ष श्याम सोमानी ने कहा कि माटी बस्तर की सांस्कृतिक पहचान और नई संभावनाओं का प्रतीक है। रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल जैन ने इसे बस्तर में फिल्म निर्माण की नई धारा की शुरुआत बताया।
निर्देशक अविनाश प्रसाद ने कहा कि यह फिल्म केवल कहानी नहीं बल्कि बस्तर की मिट्टी से जुड़ी भावनाओं की अभिव्यक्ति है। यह पहल बस्तर को फिल्म जगत के नक्शे पर स्थापित करेगी।