वीबी-जीरामजी योजना, क्यूआर कोड नवाचार और आजीविका डबरी को लेकर हुआ व्यापक जनजागरूकता अभियान
कोरिया, 07 जनवरी 2026/ कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में चावल उत्सव के साथ आवास दिवस एवं रोजगार दिवस का आयोजन उत्साह और सहभागिता के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, मनरेगा श्रमिकों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।
आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए रोजगार, आवास एवं आजीविका संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान रैली निकालकर जल संरक्षण एवं आत्मनिर्भर आजीविका के लिए डबरी निर्माण को प्रोत्साहित किया गया।

आवास दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में संचालित मनरेगा कार्यस्थलों पर पात्र आवास हितग्राहियों की सूची का सार्वजनिक रूप से वाचन किया गया, जिससे हितग्राहियों को स्पष्ट जानकारी प्राप्त हुई।
रोजगार दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन (वीबी-जीरामजी) योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। पंजीकृत श्रमिकों को बताया गया कि योजना के तहत आगामी समय में 125 दिन का अकुशल रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा तथा समय पर रोजगार न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान भी किया गया है।
क्यूआर कोड नवाचार से योजनाओं की जानकारी अब मोबाइल पर
राज्य शासन द्वारा लागू किए गए क्यूआर कोड आधारित नवाचार की जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रामीण अब अपने मोबाइल फोन के माध्यम से गांव में संचालित प्रत्येक कार्य की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को अपने खेतों में डबरी निर्माण कर जल संरक्षण, मछलीपालन और सिंचाई के संसाधन विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया। इससे बाड़ी में सब्जी उत्पादन के माध्यम से अतिरिक्त आय के अवसर सृजित होंगे।