Grand event of Dahi Handi Loot 2022 : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

500 से अधिक पुलिस बल एवं सिविल में अतिरिक्त बल की तैनाती में होगी दहीहांडी लूट का भव्य आयोजन

डोंगरगढ़

Grand event of Dahi Handi Loot 2022 : डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ की वर्षों पुरानी परंपरा दही हांडीलूट का भव्य आयोजन भारतभर में विख्यात है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन नगर में सभी जगहों पर दही हांडी लूट प्रतियोगिता होती है।

Also read : MP Indore News : नकली खाद की जड़ें हुई मजबूत, कार्रवाई के दौरान हुआ बड़ा खुलासा

जिसकी सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए डोंगरगढ़ के थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, डोंगरगढ़ एस.डी.एम. गिरीश रामटेके, एस.डी. ओ. पी. कृष्णकुमार पटेल, थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार, नायब

Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

तहसीलदार भुपेन्द्र नेताम, विजय कुमार साहू एवं न.पा. अध्यक्ष सुदेश मेश्राम और गोबिंदोत्सव समिति, हनुमानभक्त युवा समिति, शाही यूथ क्लब/राजीव गांधी युवा मितान/यूथ कांग्रेस, मारूति नंदन, सेवा नगर, दंतेश्वरी पारा जैसे प्रमुख

Also read  :https://jandhara24.com/news/111633/list-of-bank-holidays-august-2022/

समितियों एवम पत्रकारों की उपस्थिति में शांति समिति का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें उपस्थित आयोजन समितियों से कार्यक्रम की मूल जानकारी ली गई। जिसमें अनिल गट्टानी द्वारा बताया गया कि डोंगरगढ़ में लगभग 1918 से गोविंदोत्सव

का पर्व होता है। लेकिन दो वर्ष कोविड के कारण दही हांडी लूट आयोजन नहीं हो पाया । इस वर्ष गोविंदा देखने के लिए जिला के कोने-कोने से एवं आसपास के ग्रामीण व शहर के लोगों की भारी भीड़ होने की संभावना है।

Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

आयोजन समितियों को उप पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सुझाव व हिदायतें दी गई। जिसे आयोजन समितियों को पालन करना अनिवार्य होगा।

(1) प्रत्येक समिति अधिक से अधिक वालिंटियर्स तैयार करें जिना एक विशेष ड्रेसकोड हो ।

(2) मानवीय उच्च न्यायालय दही हांडी गोविन्दोत्सव के नियमों का पालन करते हुए समय का विशेष ध्यान, दहीहांडी की ऊँचाई, डीजे साउंड को सामान्य रखें, कार्यक्रम आयोजन से बच्चों को दूर रखें।

Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

(3) असामाजिक तत्वों व संदिग्धों की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

*वहीं बैठक में उप अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दहीहांडी लूट, गोविंदोत्सव की निगरानी दर्जनों सीसी कैमरा एवं ड्रोन

कैमरे द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम स्थल की विशेष निगरानी के लिए टीम गठित की गई। जिससे असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके। नशीली पदार्थों की सेवन करने वाले, गुंडा बदमाश, आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
Grand event of Dahi Handi Loot : गोविन्दोत्सव पूर्व शांति समिति की बैठक दर्जनों सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

गोविंदोत्सव, दहीहांडी लूट कार्यवाही की आयोजन कार्यक्रम के मद्देनजर तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित किया गया है। जिसमें सभी दुपहिया, चारपहिया वाहन की जांच व तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दुपहिया वाहन में तीन

सवारी, ड्रायविंग लायसेंस, मादक पदार्थों की जांच की जा रही है। वहीं चारपहिया वाहन में भी जांच तेजी से शुरू कर दी गई है। पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है। नगर के प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस बल, जांच टीम स्थापित की गई है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU