लुण्डा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घघरी ने रचा इतिहास सरपंच सहित समस्त पंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

हिंगोरा सिंह

सरगुजा- जहां एक ओर चुनावी परिदृश्य में दारू मुर्गा पैसा अन्य वस्तु बाटकर अनावश्यक भारी-भरकम राशि खर्च हो रही है। ऐसे में लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत घघरी के ग्रामीणों ने ऐतिहासिक पहल करते हुए आपसी विश्वास सहमति व एकरुपता का परिचय देते हुए पूरे ग्राम पंचायत को बगैर चुनाव के ही सर्वसम्मति से निर्विरोध पंच सरपंच चुन लिया है। ग्राम के इस अभिनव पहल से न केवल अपने ग्राम पंचायत का बल्कि समुचे लुण्ड्रा अंचल को घघरी वासियों ने गौरवान्वित किया है। ग्राम पंचायत घघरी के सर्वसम्मति से निर्वाचित सरपंच एवं समस्त दस वार्डों के पंचों वह ग्राम वासियों ने कहा कि जो फिजूल खर्ची चुनाव में होता है। उस खर्च का हम गांव के विकास में लगाएंगे तथा सर्वांगीण विकास में सहभागी बन अपनी एक अलग पहचान स्थापित करना चाहते हैं यहां के सरपंच फूलशाय नागेश को चुना गया है और ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है।