रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदनमोहन मालवीय के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें नमन किया। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने दोनों महान विभूतियों के छायाचित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनेता, सशक्त वक्ता, कवि और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। राज्यपाल ने सुशासन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाजपेयी के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि पंडित मदनमोहन मालवीय ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति और अथक प्रयासों से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की तथा शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। उनके आदर्श और चरित्र आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

कार्यक्रम में राजभवन के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर दोनों महान व्यक्तित्वों को नमन किया।