रमेश गुप्ता
Governor of Chhattisgarh : डेका ने पहली बार किया बीएसपी का निरीक्षण
Governor of Chhattisgarh : दुर्ग ! छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका अपने एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को भिलाई आगमन पर पहली बार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) का निरीक्षण किया।
बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशकों ने उनका स्वागत किया। श्री रमेन डेका सर्वप्रथम संयंत्र के मेन गेट स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केन्द्र पहुंचे, जहां उन्हें सीआईएसएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और संयंत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ लोकसभा सांसद (दुर्ग) विजय बघेल भी मौजूद थे।
मूलतः असम के निवासी श्री डेका बीएसपी का निरीक्षण करने पहली बार भिलाई आए हैं। अपने प्रवास के दौरान श्री डेका ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का अवलोकन कर लौह और इस्पात उत्पादन की प्रकिया का निरीक्षण किया और इसमें रूचि दिखाई।
Related News
भिलाई इस्पात संयंत्र भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने संयंत्र के माॅडेक्स इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और यूनिवर्सल रेल मिल के उत्पादन प्रणाली से अवगत हुए। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन, एसएमएस-3 में क्रूड स्टील उत्पादन, यूआरएम में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा।
PM Janman Yojana : पी एम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछडी जनजातियों को लाभान्वित करने शिविर का आयोजन
Governor of Chhattisgarh : संयंत्र भ्रमण के दौरान राज्यपाल के साथ सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी, कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।