राज्यपाल रमेन डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधरोपण
एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत मौलश्री का पौधा लगाएं
सक्ती
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज नवगठित जिला सक्ती के प्रवास पर पहुंचे। राज्यपाल रमेन डेका के आज कलेक्टर कार्यालय जेठा, सक्ती पहुचने पर कलेक्टर-एसपी द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया l इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी गई। राज्यपाल रमेन डेका ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मौलश्री का पौधा लगाए।
Related News
इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और धरती को हरा भरा बनाने सभी को अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, डीएफओ प्रियंका पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।