नई दिल्ली। इंडिगो की लगातार उड़ान रद्दीकरण से उत्पन्न संकट के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को सभी प्रभावित रूट्स पर हवाई किराए की ऊपरी सीमा (एयरफेयर कैप) लागू करने का निर्णय लिया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि इंडिगो के परिचालन में रुकावट से कई रूट्स पर किराया अनियंत्रित रूप से बढ़ गया था। यात्रियों को राहत देने के लिए रेगुलेटरी अधिकारों का प्रयोग करते हुए वाजिब किराया सुनिश्चित किया गया है।
मंत्रालय के अनुसार, सभी घरेलू एयरलाइंस को तत्काल प्रभाव से निर्धारित किराया सीमा का सख्ती से मानने का निर्देश दिया गया है। यह कैप तब तक लागू रहेगी जब तक इंडिगो का परिचालन पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाता।
इंडिगो ने पिछले पांच दिनों में 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं, जिससे दिल्ली, मुंबई सहित प्रमुख एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की भारी परेशानी हुई तथा अन्य एयरलाइंस ने किराया कई गुना बढ़ा दिया था।
सरकार के इस कदम से प्रभावित यात्रियों को तत्काल राहत मिलने की उम्मीद है। मंत्रालय ने विस्तृत दिशानिर्देश शीघ्र जारी करने की बात कही है।