Government of Chhattisgarh : ग्राम पंचायत में देवगुड़ी एवं विभिन्न देव स्थलों के लिए प्रदान किया जा रहा वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र

Government of Chhattisgarh :

Government of Chhattisgarh ग्राम पंचायत में देवगुड़ी एवं विभिन्न देव स्थलों के लिए प्रदान किया जा रहा वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र

 

Government of Chhattisgarh चारामा ! छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में देवगुड़ी एवं विभिन्न देव स्थलों के संरक्षण के तहत ग्राम पंचायत को सामुदायिक वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है।

इसी क्रम में जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत पूर्व में कई ग्राम पंचायत को सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है ,वहीं सोमवार 21 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के कर कमलो से 17 ग्राम पंचायत जिसमें ग्राम कोरतरा, हिंगंनझर , तिरकादंड, रामपुर, लिलेझर ,काशीपुर, दल्लीडीह , जैसाकर्रा , अरोद ,परसोदा, गिधाली ,मैनपुर, मरकाटोला, पिपरोद , मचांदूर और तारसगांव इन सभी ग्राम पंचायतों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया।

जिसमें ग्राम पंचायतों को देव गुड़ी एवं देवी स्थलों हेतु ग्राम पंचायत की जमीन पट्टे के रूप में प्रदान की गई, ताकि वह भविष्य में इस पट्टे की जमीन पर देवी स्थल ,देव कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी ने उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार आई है तब से उन्होंने ग्राम पंचायत में संस्कृति और आराध्य देव के लिए कार्य किया है हर ग्राम पंचायत को सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र देकर उन्हें इस बात की गारंटी दी जा रही है , अब ग्राम पंचायत की एक जमीन उनके देव कार्यों एवं विभिन्न देव संबंधित आयोजनों के लिए सुरक्षित है ,समय-समय पर सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में देव कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के फंड की व्यवस्था की गई है, पूर्व विधायक स्वर्गीय मनोज मंडावी के द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा के लगभग लगभग सभी गांव में देवगुड़ी और सहाड़ा देव की निर्माण हेतु राशि प्रदान की गई।

Surguja meeting : भेंट मुलाकात युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल करेंगे 8000 युवाओं से संवाद, देखिये VIDEO

उन्होने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस पट्टे की जमीन पर देव संबंधित कार्यों को अच्छे से निपटाए एवं ग्रामीणों को हमारी परंपरा और हमारे रीति-रिवाजों से जोड़े। पट्टा वितरण के दौरान नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, नवली मीणा मंडावी जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU