जनता पर टैक्स का बोझ डाल रही सरकार:जयराम ठाकुर

थुनाग। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत बालीचौकी में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी फि जूलखर्ची कम करने के बजाय जनता पर हर रोज़ नया टैक्स थोप रही है। बिना सोचे समझे ऐसे मनमाने फैसले लिए जा रहे हैं। जिससे इस पहाड़ी प्रदेश की पूरे देश में जग हसाई हो रही है। आज इनके आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा हर उस वर्ग को झेलना पड़ रहा है, जो सरकार को टैक्स तो देता है, लेकिन उसके बदले सरकार उन्हें सहूलियतें देने के बजाय कई तरह के टैक्स लगाकर परेशान कर रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों का मॉडल इनके राष्ट्रीय नेताओं ने हरियाणा में भी चलाने का प्रयास किया, लेकिन वहां की प्रबुद्ध जनता ने सिर्फ भाजपा पर विश्वास जताते हुए इनके मंसूबों पर जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता की नजऱ में खुद को अनजान बताते हुए प्रेस में जाकर सिर्फ झूठ ही बोलते हैं कि हमारी सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के बीच मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया है उसका खामियाजा कांग्रेस को दोनों राज्यों में उठाना पड़ा है। इनके राष्ट्रीय नेता हिमाचल मॉडल की बातें करते रहे और जनता ने भाजपा की नीतियों पर अपना भरोसा जताया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री द्वारा ट्रामा सेंटर में इलाज के शुभारंभ करने पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे प्रोजेक्ट में बिना एक भी पैसा लगाए मुख्यमंत्री बार-बार फीता काट रहे हैं। एक ही ट्रामा सेंटर का सरकार द्वारा कितनी बार उद्घाटन किया जाएगा। पिछले साल नौ मार्च को भी मुख्यमंत्री द्वारा इसी ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया जा चुका है। जयराम ठाकुर ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में केन्द्र सरकार द्वारा 12 करोड़ 60 लाख की आर्थिक सहायता की गई। कैंसर का अत्याधुनिक केंद्र के लिए भी केंद्र सरकार ने ही 56 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिया।