Government College Basna : बसना कॉलेज में ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास’ नामक पुस्तक का विमोचन

Government College Basna :

Government College Basna :  बसना कॉलेज में ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास’ नामक पुस्तक का विमोचन

Government College Basna :  बसना !   शासकीय महाविद्यालय बसना में ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. साव एवं पिरदा महाविद्यालय के प्राचार्य  बी. एल. पटेल थे। ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित इस पुस्तक का लेखन हिन्दी के सहायक प्राध्यापकद्वय  अंकित भोई एवं  नंदकिशोर प्रधान ने किया है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दोनों ही अतिथियों ने पुस्तक लेखन की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए लेखकद्वय को शुभकामनायें दी। श्री नंदकिशोर प्रधान ने पुस्तक लेखन के विचार और लेखन के दौरान की स्मृतियों को साझा किया। श्री अंकित भोई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवीन पाठ्यक्रम के प्रमुख तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए अपनी पुस्तक की विशेषताओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कठाने ने किया।

कार्यक्रम में प्रविन्द पटेल, श्रीमती सपना भोई, अजय जलछत्री, दीपक साहू, डॉ. कल्पना शुक्ला, जागेश्वर अजय सहित सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नवीन पाठ्यक्रम के आधार पर इस पुस्तक की रचना की गई है। विद्यार्थियों के अध्ययन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सरल भाषा में पाठ्यक्रम की विषय वस्तु का क्रमिक एवं वैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत है।

Related News

प्रस्तुत पुस्तक में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि पाठ्यक्रम से संबंधित स्तरीय, प्रामाणिक एवं परीक्षा हेतु उपयोगी विभिन्न तथ्यों की जानकारी एक स्थान पर सुलभ हो। उच्च शिक्षा विभाग में एक क्रांतिकारी परिवर्तन (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के प्रथम पड़ाव में विद्यार्थियों के सहयोग की भावना ही इस पुस्तक के लेखन की प्रेरणा है।

भाषा-शैली की सरलता और भावग्राह्यता ही पुस्तक का वैशिष्ट्य है। यद्यपि हमने पुस्तक को त्रुटिविहीन बनाने का भरसक प्रयास किया है तथापि त्रुटियां हों तो दोनों ही लेखक इसके लिए प्रकट करते हैं। हिंदी साहित्य जगत के प्रबुद्ध विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं विद्वज्जनों के सुझाव सदैव सादर आमंत्रित हैं। इसके अध्ययन से विद्यार्थियों को प्राप्त अधिकाधिक लाभ में ही पुस्तक की उपादेयता अंतर्निहित है।

Niko Industries Limited : जायसवाल निको कंपनी ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान

Government College Basna :  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत हुए प्रणालीगत परिवर्तनों से महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के मानस में उत्पन्न भव-तम-भ्रम का हरण ही लेखकद्वय एकमात्र लक्ष्य है।

Related News