“भिरौद में गोवर्धन पूजा और राउत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक ने 10 लाख की राशि देने की घोषणा”

चरामा-ब्लॉक स्तरीय गोवर्धन पुजा राउत नाचा प्रतियोगिता एव गोपाष्टमी पर्व का आयोजन समस्त
यादव समाज पिरिक्षेत्र चारामा हल्बा लखनपुरी, एंव ग्रावासी भिरौद के द्वारा 01 दिसम्बर रविवार को ग्राम भिरौद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। कलश शोभा यात्रा सुबह 10 बजे से महानदी के तट पर स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर से ग्राम भिरौद आयोजन स्थल तक निकाली गई,

जिसके बाद आयोजन स्थल पर गोवर्धन पुजा एंव राउत नाचा का आयोजन हुआ,राउत नाचा मैं हर गांव से नृतक दलों ने अपनी प्रस्तुति दी,साथ ही कलश सजाओ प्रतियोगिता,राधा कृष्ण सजाओ और वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, ,02 बजे अतिथियो का आगमन हुआ। कार्यकम में मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर,

अध्यक्षता ग्राम सरपंच पुराऊ राम जुर्री,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ब्रह्मा नन्द नेताम,नरेन्द्र यादव (सदस्य पूर्व गौसेवा आयोग छ.ग.) , श्रीमती नवली मीना मंडावी (सदस्य जिला पंचायत कांकेर), श्रीमती मिथलेश शोरी (सदस्य जिला पंचायत कांकेर), श्री सत्कार पटेल (सभापति जनपद पंचायत चारामा) ,शिवनाथ साहू (उपसरपंच ग्राम पंचायत भिरौद, कैलाश हदगिया (सरपंच ग्राम पंचायत मिलाई), नंदकुमार नागराज ग्राम पटेल,सहित बड़ी संख्या मैं अतिथि गण उपस्थित रहें,अतिथियों के द्वारा राउत नाचा दल ,राधा कृष्ण सजाओ और कलश सजाओ प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को समिति की और से रखे गये पुरुष्कार में राउत नाचा पर प्रथम पुरुष्कार 7001 रूप्ये, द्विरीय पुरुष्कार 5001 रूप्ये, तृतीय पुरुष्कार 3001 रूप्ये चतुर्थ पुरूष्कार 2001 रूप्ये पाँचवा पुरूष्कार 1501 रूप्ये प्रदान किया गया। वही कृष्ण औ कलश सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार 1001, द्वितीय पुरुष्कार 701 रूप्ये एव तृतीय पुरुष्कार 501 रूप्ये प्रदान किया गया।

Related News

वही राउत नाचा में बेस्ट बाजा बेस्ट नृत्य बेस्ट वेश भूषा और बेस्ट अनुशासन के लिए भी पुरुष्कार प्रदान किया गया। वही चारामा परिक्षेत्र यादव समाज की ओर से ग्राम भिरौद शिव मंदिर के पास स्थित यादव समाज जमीन मे भवन बनाने हेतु विधायक से 10 लाख रूपये की राशि की माँग रखी। वही अपने सम्बोधन में अतिथियो से उपस्थित सामाजिक गणो को सम्बोधित करते हुए यादव समाज को सतत् आगे बढने नई पीढी को शिक्षित बनने एंव समाज की एकता परम्परा को बनाये रखते हुए आने वाली पीढी को भी समाज के रीति रिवाजो का ज्ञान देने की बात कही। वही नरेन्द्र यादव अतिथि ने अपने सम्बोधन मे पूर्व में मुपेश सस्कार द्वारा चलाई जा रही गौठान योजना के तहत गोबर खरीदी, चरवाह को मानदेय गोबर से खाद बनाये जाने जैसी योजनाओ की जिक करते हुए उससे यादव समाज एवं ग्रामीणो को होने वाले लाम जो वर्तमान में इस योजना के बंद होने से यादव समाज वंचित हो रहा है। जिसके देखते हुए गौठान योजनो को सुधार के साथ नये सिरे से शुरू करने की मांग रखी वही उन्होने पूर्व की तरह ही बस्तर संभाग से यादव समाज से प्रदेश स्तर पर किसी विशिष्ट पद हेतु प्रतिनिधित्व देने की मांग भी की। जिसका लाभ ग्रामीणो और खासकर यादव समाज को हो सके।

यही मुख्य अतिथि विधायक सावित्री मडावी ने अपने सम्बोधन में कहाँ कि यादव समाज भगवान कृष्ण का वशज समाज है। यादव समाज दृहद समाज है और अपने समाजिक रीति रिवाजो के कारण लागातार विकास कर रहा है। वहीं उन्होंने समाज की मॉग पर भवन हेतु 10 लाख रूपये देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चाराना में यादव समाज के लिए पूर्व में भी भवन हेतु उनके द्वारा राशि दी जा चुकी है। इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के संरक्षक कोमल यादव राजेन्द्र यादव अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष अजय यादव, तिलक यादव, संतराम यादव, अरूण यादव, बनवाली यादय, श्रीमती जयश्री यादव, कविता यादव, श्रीमती प्यारी बाई यादव हेमबाई यादव, श्रीमती अम्बिका यादव, बंटी यादव सहित सभी समाजिक बंधु सहित ग्राम वासियों का सहयोग रहा।

Related News