Gorakhpur Accident : आग ताप रहे लोगों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, 3 की मौत, 4 जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे

Gorakhpur Accident : आग ताप रहे लोगों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, 3 की मौत, 4 जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे

Gorakhpur Accident : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एम्स थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे पर कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव (आग) ताप रहे लोगों को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बेरहमी से रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अलाव के पास मची चीख-पुकार प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रामपुर चौराहे के पास कुछ लोग आग जलाकर बैठे थे, तभी अचानक काल बनकर आई स्कॉर्पियो ने उन्हें चपेट में ले लिया। लोगों को कुचलने के बाद स्कॉर्पियो पास की एक गुमटी से जा टकराई। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

गुस्साए लोगों ने की चालक की धुनाई हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे वाहन चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इलाके में इस घटना के बाद से मातम का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *