76,000 से ₹96,000 के पार पहुंचा सोना, 180 दिन मिला 27% का छप्परफाड़ रिटर्न, जानें अगले 5 साल में क्या होगा भाव?

सोना ने अपने निवेशकों को इस साल शानदार रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि 2025 की पहली छमाही (180 Days) में इस कीमती धातु ने निवेशकों को लगभग 27% का रिटर्न दिया है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में सुधार के साथ निवेशकों को मौजूदा स्तर पर सोने में नए निवेश से बचने की जरूरत है। उनका कहना है कि सोने में मौजूदा तेजी लंबी खिंचती दिख रही है। ऐसे में कीमतें फिर से बढ़ने से पहले कुछ समय के लिए थम सकती हैं और इसमें कुछ गिरावट आ सकती है। मेहता इक्विटीज लि.के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा कि सोना एक सुरक्षित निवेश परिसंपत्ति के रूप में अपनी पारंपरिक मजबूती बनाये हुए है। एमसीएक्स में सोना इस साल की पहली छमाही में करीब 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 76,772 रुपये प्रति 10 ग्राम से जून, 2025 के अंत में 96,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

5 साल में सोने का भाव कहां होगा? 

अगले पांच वर्षों में सोने की कीमत कितनी बढ़ सकती है, इस बारे में कमोडिटी एक्सटपर्ट का आकलन अलग-अलग है। हालांकि, बहुत सारे सर्राफ बाजार एक्सपर्ट का मनना है कि लंबी अवधि में सोने में तेजी जारी रहेगी। अगर 2030 तक सोने का भाव देखें तो यह लगभग ₹1,40,000 प्रति 10 ग्राम से लेकर ₹1,50,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। 

सोना होगा सस्ता, चांदी में रहेगी तेजी

कलंत्री ने कहा कि 2025 की पहली छमाही निश्चित रूप से सोने के लिए अनुकूल थी, लेकिन अब वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में सुधार के साथ, सोने की कीमतों में कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारी निवेशकों को मौजूदा स्तर पर सोने में नए निवेश से बचने की सलाह है। छोटी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशक अपने पोर्टफोलियो का कुछ हिस्सा चांदी में लगाने पर विचार कर सकते हैं। औद्योगिक सुधार और आर्थिक विस्तार से चांदी में तेजी जारी रह सकती है। 

सोने में निवेश के तरीके

सोने में निवेश ज्वैलरी, सिक्के के रूप में, ईटीएफ या सोने में निवेश से जुड़े म्यूचुअल फंड के जरिये किया जा सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार, प्रत्येक विकल्प के अपने फायदे और नुकसान हैं, इसलिए निवेशकों के लिए यह आकलन करना महत्वपूर्ण है कि कौन सा विकल्प उनके लिए सही है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने या भौतिक रूप से सोना खरीदने बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *