नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के चलते सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आई है। इसी के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 1,950 रुपये बढ़कर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,950 रुपये की बढ़त के साथ 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछली सत्र में इसकी कीमत 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिका-चीन के बीच नए व्यापारिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आई है, जिससे सोने के दाम में उछाल दर्ज किया गया है।
अमेरिका-चीन तनाव का असर
अमेरिका द्वारा चुनिंदा चीनी उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क वृद्धि की घोषणा और चीन की ओर से रेयर अर्थ खनिजों के निर्यात पर प्रतिबंध की चेतावनी ने वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस भू-राजनीतिक तनाव और जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के चलते निवेशक सोने में पूंजी लगा रहे हैं।
चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई। सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को हाजिर बाजार में चांदी के दाम 7,500 रुपये की छलांग लगाकर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। शुक्रवार को यह 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना करीब दो प्रतिशत बढ़कर 4,084.99 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
त्योहारी मांग से बढ़ा दबाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सर्राफा बाजार में कीमतों की यह तेजी त्योहारी सीजन की मांग और वैश्विक तनाव दोनों का संयुक्त परिणाम है। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी लगभग तीन प्रतिशत उछलकर 51.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक नवंबर से चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत शुल्क लागू करने की घोषणा ने बाजार को और प्रभावित किया है।
इंदौर में भी रिकॉर्ड स्तर पर भाव
इंदौर सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोने और चांदी के भावों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 11,500 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी। कारोबारियों के अनुसार, इंदौर में सोना 1,29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।