Godan Day गौठानों में हर्षोल्लास से मनाया गया गोधन दिवस

Godan Day

Godan Day खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में गोधन की पूजा-अर्चना कर बांधी गई सोहाई और खिलाई गई खिचड़ी

Godan Day धमतरी ! प्रदेश सहित जिले में भी आज गोवर्धन पूजा के मौके पर गौठानों में ’गोधन दिवस’ मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप गोधन दिवस पर गौठानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिहावा के घठुला स्थित ठाकुर बंगाराम गौठान में आयोजित ’गोधन दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सिहावा और उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने पूजा-अर्चना कर गायों को खिचड़ी खिलाई। गौरतलब है कि आज के दिन कुम्हड़ा, कोचई, जिमीकंद, दाल, चावल, बड़ा, पूड़ी मिलाकर गाय को खिचड़ी खिलाई जाती है और गायों को सोहई बांधा जाता है। इस मौके पर जनपद सदस्य श्री उमेश देव, कविता पवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री एल.एन.पटेल, ग्राम पंचायत घठुला के सरपंच राजू सोम, सक्रिय महिला स्वसहायता समूह, गोठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।

Godan Day कुरूद के गोजी स्थित गौठान में आयोजित खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति की अध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस अवसर पर गायों की पूजा कर उन्हें खिचड़ी खिलाई गई।

Godan Day उद्यानिकी विभाग द्वारा जहां महिला समूहों को सब्जी बीज मिनीकिट, कृषि विभाग द्वारा सरसों बीज का वितरण किया गया। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर कृषि स्थायी सभापति तारिणी चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष कुरूद श्रीमती शारदा देवी साहू, सरपंच थानेश्वर तारक सहित गोठान अध्यक्ष और ग्रामीण मौजूद रहे। धमतरी के ग्राम सेहराडबरी और मुजगहन तथा मगरलोड के कुल्हाड़ीकोट, परसाबुड़ा में भी गोधन दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, महिला स्व सहायता समूह, जनप्रतिनिधि, चरवाहा, गौठान प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, ग्रामीण सहित कृषि और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU