नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई तेज कर दी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के निर्देश पर वागाटोर स्थित रोमियो लेन बीच के पास बने नाइट क्लब को जमींदोज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अधिकारियों के अनुसार रोमियो लेन रेस्टोरेंट के उस हिस्से को तोड़ा जा रहा है, जिसे अतिक्रमण माना गया है। यह प्रतिष्ठान गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के स्वामित्व में है। दोनों ही बर्च नामक उस क्लब के भी मालिक हैं, जहां 7 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई थी।
डिप्टी डायरेक्टर, गोवा टूरिज्म धीरज वागले ने बताया कि बीच क्षेत्र में किए गए कुल 198 वर्गमीटर अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। आग हादसे के बाद क्लब के दोनों मालिक दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे और अब उनके नाम इंटरपोल की सूची में शामिल कर लिए गए हैं। गोवा पुलिस उन्हें भारत लाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया में जुटी है।