Glimpse of Chhattisgarhi Costumes चारामा गरबे मैं दिखा छतीसगढी वेशभूषा की झलख

Glimpse of Chhattisgarhi Costumes

Glimpse of Chhattisgarhi Costumes चारामा गरबे मैं दिखा छतीसगढी वेशभूषा की झलख

Glimpse of Chhattisgarhi Costumes चारामा। जय अंबे मां गरबा समिति के तत्वाधान में आयोजित गरबा के आठवें दिन छत्तीसगढ़ी वेशभूषा की झलक पुरी गरबा में देखी गई !

Glimpse of Chhattisgarhi Costumes जहां युवकों के द्वारा धोती कुर्ता छत्तीसगढ़ी पगड़ी धारण किए हुए थे ,वही महिलाओं के द्वारा साड़ी और युवतियों के द्वारा कुर्ती मैं नृत्य किया गया। समिति की ओर से अष्टमी पर काला रंग और लाल रंग के कपड़ों का ड्रेस कोड रखा गया था। उसी ड्रेस कोड पर सभी उपस्थित होकर गरबा में शामिल हुए और जमकर नृत्य किए।

Glimpse of Chhattisgarhi Costumes नगर सहित आसपास के ग्रामों तक गरबे का खुमार पहुंच रहा हैं। वही गरबे मैं प्रतिदिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, अष्टमी के दिन गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव भी शामिल हुए और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और गरबा नृत्य का आनंद लिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU