Girls Skill Training Camp : जिला सक्ति में 1 दिवसीय कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

Girls Skill Training Camp : जिला सक्ति में एक दिवसीय कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

Girls Skill Training Camp : जिला सक्ति में एक दिवसीय कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

 

Girls Skill Training Camp : सक्ती– गायत्री शक्तिपीठ डभरा ब्लॉक डभरा, जिला सक्ति में एक दिवसीय कन्या कौशल प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत लिए गए संकल्प को पुनः याद दिलाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

Girls Skill Training Camp : जिला सक्ति में एक दिवसीय कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
Girls Skill Training Camp : जिला सक्ति में एक दिवसीय कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

https://youtu.be/BIyKApKhr1Y

Girls Skill Training Camp : कन्या कौशल के समस्त विषयों को पीपीटी के माध्यम से बहनों व भाइयों को विस्तार से समझाया गया, टोली के रूप में नेहा गुप्ता, विद्या साहू,अनुसुइया पटेल, शक्ति राज गुप्ता एवं श्रीमान विनय साहू रहे. बहनों से प्रश्नोत्तरी भी की गई. उपरोक्त कार्यक्रम से बहनों की यह बात सामने आई

Girls Skill Training Camp

कि हमें यह जानकारी पहले किसी ने इस तरह से नहीं सुनाई और दिखाई है गायत्री शक्तिपीठ के आयोजकों के द्वारा पुनः टोली को आमंत्रित किया जायेगा ऐसा निवेदन किया गया है, कार्यक्रम के समापन के दौरान बहनों के द्वारा बाल संस्कार शाला खोलने का संकल्प भी लिया गया है।

Raipur Chhattisgarh Big News : नग्न प्रदर्शन के बाद एक्शन में आई सरकार

एवं आयोजकों के अभिव्यक्ति के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मुरलीधर चंद्रा मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी,

भोज सिंह सिदार,नरेश पटेल एवं महिला प्रकोष्ठ डभरा प्रमुख आरती यादव एवं सुशीला दीदीजी एवं कैलाश दीदी जी का मुख्य योगदान रहा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU