मारवाड़ी युवा मंच महिला मंडल द्वारा बोन्दा में बच्चो को उपहार भेंट किया गया

सरायपाली :- मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा द्वारा समय समय पर ग्रामीण व विभिन्न शालाओं। के बच्चो को विभिन्न अवसरों पर विभिन्न चीजो का उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है । इसी कड़ी में समीपस्थ ग्राम बोन्दा में महिला शाखा द्वारा गर्म कपड़े , कापी , पुस्तके , जूता के साथ ही अन्य वस्तुवें भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई ।उपहार पाकर बच्चों व पालकों में काफी खुशी देखी गई ।
महिला जागृति शाखा ने बताया की वे इस तरह का कार्यक्रम करती हैं है व आगे भी और अच्छा काईये जाने का प्रयास किया जायेगा ।
उक्त जानकारी जागृति शाखा की मीडिया प्रभारी नेहा अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर ।इस अवसर पर सचिव प्रिया अग्रवाल , नेहा अग्रवाल सान्या अग्रवाल एवं मोना अग्रवाल उपस्थित थे ।