Gidam Police अवैध नशीली दवाईयों के विरूद्ध गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Gidam Police

Gidam Police गीदम शहर के 05 ठिकानों पर ताबड़तोड छापेमारी कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ एवं कैप्सूल बरामद

Gidam Police दन्तेवाड़ा। दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के दिशा – निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

Gidam Police गीदम निवासी वीरकुमार झा के विरूद्ध विगत कई दिनों से नशीली दवाई कफ सिरफ व नशीली गोलियों कैप्सूल विकय करने के संबंध में सूचनाएँ मिल रही थी । मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के हमराह गीदम थाने की पुलिस टीम गीदम के कुल 05 संभावित ठिकानों कमशः नाकापारा गीदम अटल आवास गीदम , मस्जिदपारा गीदम हारमपारा गीदम एवं पुराना बस स्टैण्ड के पीछे गीदम में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई ।

Gidam Police छापेमारी के दौरान पुराना बस स्टैण्ड गीदम के पीछे निवासरत वीरकुमार झा पिता स्व . वैद्यनाथ झा उम्र 41 वर्ष निवासी – वार्ड क्रमांक 13 गीदम के मकान में तलाशी के दौरान आरोपी वीर कुमार झा के कब्जे से अवैध नशीली दवाई कफ सिरफ एवं भारी मात्रा में कैप्सूल बरामद हुई ।

Gidam Police मौके पर औषधि निरीक्षक को बुलाकर परीक्षण कराने पर उक्त दवाईयों कफ सिरफ को कोडीन फॉस्फेट युक्त एवं बरामद कैप्सूल को ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड युक्त होना बताया गया तथा उक्त दवाईयों को डॉक्टर की प्रिस्किप्शन पर्ची के बिना खरीदी – बिकी पर प्रतिबंध होना बताया गया ।

Gidam Police आरोपी वीर कुमार झा के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 165/2022 धारा 21 ( बी ) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है थाना प्रभारी गीदम द्वारा आम जनता से अपील की गई कि अवैध रूप से नशीली दवाईयों का विक्रय करने वाले तथा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों की जानकारी मिलने पर तुरंत थाना को सूचित करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU