Ghaggar’s water level started rising: पंजाब में बढऩे लगा घग्गर का जलस्तर, 4 जिलों में बाढ़ का खतरा

danger of flood

 मानसा में छत गिरी, महिला की मौत

 

अमृतसर। पंजाब के पटियाला में घग्घर का जलस्तर एक बार फिर बढऩे लगा है। घग्घर का जलस्तर 748 फीट से भी ऊपर हो गया है, जो बीते कुछ दिनों से 744 फीट के करीब पहुंच गया था। जिससे एक बार फिर मोहाली के डेराबस्सी एरिया, संगरूर के खनौरी, पटियाला और मानसा में बाढ़ की चिंता बढऩे लगी है। अभी तक घग्घर की दरारों को भरा नहीं गया है। ऐसे में जलस्तर बढऩे से कई खेत पानी में डूब गए हैं।

लुधियाना के 2 युवक सतलुज नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंच गए। दोनों युवक फिरोजपुर के गजनीवाला गांव की तरफ से बह कर बॉर्डर पार पहुंचे हैं। वह अब पाकिस्तानी रेंजर्स की गिरफ्त में है और अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

मानसा के गांव मूसा में बारिश से घर की छत ढह गई। मलबे के नीचे सो रहे पति-पत्नी दब गए। गांव वासियों ने उन्हें मलबे से निकाल कर मानसा के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। यहां से दोनों को पटियाला रेफर कर दिया, लेकिन पटियाला जाते समय रास्ते में महिला रानी कौर (48) की मौत हो गई। मृतका के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। तेज बारिश के चलते फिरोजपुर के गांव बारेके में एक गरीब परिवार के घर की छत गिर गई। जिस कारण एक महिला गंभीर घायल हो गई। हालांकि उसी छत के नीचे बैठी एक गर्भवती महिला बाल-बाल बच गई।

भाखड़ा डैम का जलस्तर 1660 फीट

उधर, भाखड़ा बांध में जलस्तर खतरे के निशान से 20 फीट नीचे ही रह गया है। आज जलस्तर 1660.71 फीट पर जा पहुंचा है। यहां पानी की आमद 63884 क्यूसेक दर्ज की गई है। डैम से टरबाइनों के माध्यम से 41535 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया। नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12350, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150 क्यूसेक, सतलुज दरिया में 19400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU