CG NEWS : रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आम बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह आम बजट देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट है। इसमें मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान, गरीब, महिला, युवा, विद्यार्थी और देश की सुरक्षा सभी का भरपूर ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बजट की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है, जिससे लाखों करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
Related News
कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम
श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 100 जिलों में प्रधानमंत्री धनधान्य योजना लागू की जायेगी। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। अगले 6 वर्षों में मसूर और तुअर जैसी दालों की पैदावार को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, वहीं कपास उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5 वर्षीय मिशन की शुरुआत की गई है, जिससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा।
उद्यमिता और MSME को बढ़ावा
MSME क्षेत्र में भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब तक 7.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने वाले इस क्षेत्र की कारोबार सीमा को और बढ़ाया जाएगा। स्टार्टअप्स को 20 करोड़ रुपए तक का लोन देने की घोषणा की गई है, वहीं माइक्रो उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। पहली बार के उद्यमियों को 2 करोड़ रुपए तक का टर्म लोन मिलने से नए व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ा कदम
इस बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। 5 लाख दलित एवं आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया गया है, जो एक स्वागत योग्य पहल है।
स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में सुधार
श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए 200 डे-केयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की घोषणा की गई है। साथ ही देश में 3 AI एक्सीलेंस सेंटर भी खोले जाएंगे। छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिनमें पहले वर्ष 10 लाख कार्ड जारी करने की योजना है, जिससे छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहयोग मिलेगा।
उन्होंने कहा कि डीप टेक फंड की घोषणा, इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI की अनुमति और 36 जीवनरक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म करने का फैसला आम जनता को बड़ी राहत देगा। कैंसर की दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी आएगी, जिससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।
देश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा
श्री अग्रवाल ने कहा कि यह बजट देश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने वाला है। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने और देश के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी और कहा कि यह बजट देश को नए आयामों तक पहुंचाएगा।