Gautam Adani : 10000 लोगों को नौकरी देने जा रहे गौतम अडानी…पढ़े पूरी खबर

Gautam Adani

Gautam Adani

 

Gautam Adani :पटना: बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के दूसरे दिन अडानी समूह की तरफ से बिहार में 8,700 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में जानकारी शेयर की है. ग्रुप का बिहार में ये पहला निवेश नहीं है,

Gautam Adani
Gautam Adani

Supreem court मथुरा के शाही ईदगाह के सर्वेक्षण आदेश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Gautam Adani :इससे पहले भी लगभग 800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है तथा अब इसे 10 गुना अधिक किया गया है. इस इन्वेस्टमेंट का ऐलान अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने किया.

अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी की तरफ से इस इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 1200 करोड़ों रुपये में दो वेयरहाउस इस प्लान में सम्मिलित हैं, जिनमें से एक 150 एकड़ में फैला वेयरहाउस पटना में भी बनेगा.

इसके अतिरिक्त पूर्णिया, बेगूसगू राय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज तथा अररिया में स्टोरेज कैपिसिटी को बढ़ाने पर काम होगा. नालंदा व गया में सिटी गैस योजना के विस्तार पर 200 करोड़ बड़े निवेश की तैयारी है.

https://jandharaasian.com/sbi-loan-rules-changed/

सासाराम में को-जेनरेशन में 800 करोड़ तथा सीमेंट सेक्टर में 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर पर भी 300 करोड़ का खर्च अडानी ग्रुप करेगा.

गौतमअडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की तरफ से प्रणव अडानी ने अपने संबोधन के चलते बताया कि प्रदेश में 8,700 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व निवेश के जरिए तमाम सेक्टर्स में बिहार के 10,000 लोगों के लिए डायरेक्ट तथा इन-डायरेक्ट नौकरियों के अवसर पैदा होंगे.

Gautam Adani
Gautam Adani

रणनीतिक निवेश रसद, गैस वितरण और कृषि क्षेत्र को लक्षित करता है, जो एक परिवर्तनकारी आर्थिक प्रभाव का संकेत देता है. अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार में परिवर्तन को रेखांकित करते हुए कहा है

कि अडानी ग्रुप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास विजन के साथ है. उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है तथा कई आकर्षक योजनाएं हैं. इसके साथ ही लेबर से लेकर जमीन तक की उपलब्धता में सरकार सहयोग करती है, जो कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सबसे जरूरी है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU