रायपुर। राजधानी में विकास की रफ्तार को नई दिशा देने के लिए नगर निगम की सामान्य सभा में कई अहम परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें पचपेड़ी नाका से टिकरापारा सिद्धार्थ चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक गौरवपथ-2 के निर्माण की स्वीकृति शामिल है। यह गौरवपथ शंकर नगर से कलेक्टोरेट चौक तक बने गौरवपथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
इसके साथ ही तेलीबांधा चौक के पास एक आधुनिक टेक्निकल टॉवर बनाने का निर्णय लिया गया है, जहां युवाओं को एक ही स्थान पर बैठकर कार्य करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, महादेवघाट को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की योजना पर भी स्वीकृति दी गई है, जिससे यह क्षेत्र धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टियों से आकर्षण का केंद्र बन सकेगा।
नगर निगम की सामान्य सभा में इन परियोजनाओं पर सहमति बनी और बताया गया कि अगले महीने से इन पर काम शुरू किया जाएगा। एक से दो वर्षों में इन योजनाओं के पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद रायपुर के शहरी स्वरूप में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।
सभा में महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी सहित सभी एमआईसी सदस्य और पार्षद उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कुछ समय के लिए नोकझोंक भी देखने को मिली। पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू बैठक में लगभग 20 मिनट देरी से पहुंचे, तब तक प्रश्नकाल शुरू हो चुका था। अपनी बात रखने की मांग पर वे अड़े रहे, जिस पर सभापति सूर्यकांत राठौर ने स्पष्ट किया कि प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है।
महापौर मीनल चौबे ने बताया कि सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए हैं और जल्द ही शहरवासियों को नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि उनके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षद समान हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि विपक्ष ने विकास से जुड़े सकारात्मक प्रस्तावों का समर्थन किया और जनहित के विपरीत प्रस्तावों का विरोध किया है।