■ अघोषित क्रासिंग का शुरू से किया गया था विरोध ■
■ नपाध्यक्ष की जिद व तुष्टिकरण के चलते आये दिन हो रही दुर्घटना ■
दिलीप गुप्ता
सरायपाली :- नगर में असुरक्षित तरीके से बन रहे गौरवपथ व अनावश्यक क्रासिंग के चलते बीती रात नगर के युवा नेता व मंडल अध्यक्ष गुंजन अग्रवाल इस असुरक्षित गौरवपथ व क्रासिंग के शिकार हो गए । देर रात अपने घर अपनी कार से घर वापस आ रहे उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई व गंभीर अवस्था मे उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजे जाने की जानकारी मिली है ।
ज्ञातव्य हो कि नगर का बहुप्रतीक्षित व विवादित निर्माणाधीन गौरव पथ अपने निर्माण को बदलाव को लेकर प्रारम्भ से ही विवाद में रहा है । कांग्रेस के पूर्व नपाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत कराये गए गौरव पथ के डिजाइन व अन्य निर्माण कार्यो में वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा अपनी जिद व तुष्टीकरण के चलते इसके प्राक्कलन में काफी बदलाव कर दिए जाने के बाद यह गौरव पथ न होकर मृत्यु पथ साबित होने लगा है । लगभग 6.5 किलोमीटर लंबे इस गौरव पथ में पूर्व में बेहतर व सुरक्षित यातायात को लेकर मात्र 12 क्रासिंग ( कट ) छोड़ा गया था ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम रहे किंतु जैसे ही भाजपा की नगर सरकार बनी तत्काल कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा इसके डिजाइन में भारी परिवर्तन कर व तुष्टिकरण की राजनीति के चलते असुरक्षित तरीके से लगभग 50 क्रासिंग बनाया जा रहा है । इसका ठेकेदार द्वारा भी असहमति जताई गई थी किंतु सत्ता , सरकार व अपने लोगो को फायदा पहुंचाने की जिद ने 50 क्रासिंग बना दिये गए । वह भी 60 से 70 फिट चौड़ी क्रासिंग जो कि कही भी नगरीय व शहरी क्षेत्रों में नही मिलेगी । इतने भारी संख्या व बेहद चौड़ी क्रासिंग के चलते जिस बेहतर व सुरक्षित यातायात के लिए इस गौरव पथ का निर्माण किया जा रहा था वह अब दुर्घटनाओ का केंद्र बनता जा रहा है । इन क्रासिंगों में आये दिन रोज दुर्घटनाएं हो रही है । गौरवपथ न होकर यह मृत्युपथ बनते जा रहा है ।
आज की जनधारा द्वारा प्रारम्भ से ही इस निर्माणधिन गौरवपथ के बनाने के तरीके व पूर्व प्राक्कलन में भारी हेरफेर किये जाने से यह गौरवपथ पूरी तरह यातायात की दृष्टिकोण से असुरक्षित हो गया है । बेवजह व अनवश्यक तरीके से क्रासिंग बनाये जाने से यह पूरी तरह असुरक्षित
मार्ग हो गया है । सरायपाली में एकमात्र आज की जनधारा ही ऐसा अखबार है जो इस असुरक्षित रूप से बनाये जा रहे गौरवपथ व क्रासिंग के खिलाफ लगातार उच्च अधिकारियों , स्थानीय अधिकारियों , नपाध्यक्ष व ठेकेदार को आगाह करते आया है । किंतु इसके बावजूद कमीशनखोरी के चलते किसी ने भी इसे गंभीरता से नही लिया व लगातार निर्माण कार्य अपने मन मुताबिक कराया जाता रहा । इसके खिलाफ विधायक चातुरी नन्द को अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा । यह तक कल रात इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मंडल अध्यक्ष गुंजन अग्रवाल ने भी इज़के विरोध में पत्र लिखा था ।
आज की जनधारा में लगातार समाचार प्रकाशन व जनप्रतिनिधियों द्वारा उच्च अधिकारियों को की गई शिकायत के चलते इसी गौरवपथ निर्माण में बरती गई अनियमितता के चलते तत्कालीन सीएमओ व उप अभियंता निलंबित हो चुके हैं ।
Related News
बीती रात हुई दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद व वर्तमान मंडल अध्यक्ष गुंजन अग्रवाल मारुति क्रॉस जेटा क्रमांक CG04LR7711 से देर रात सरायपाली अपने घर वापस आ रहे थे वे कार में अकेले थे उनकी कार पंचतारा कैफे के सामने क्रासिंग में डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई । सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । इस दुर्घटना में गुंजन को काफी गंभीर चोट लगी है उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा जा रहा है । संभव है कि सामने से कार की तेज लाइट के चलते उनकी आंखों में रोशनी पड़ने से यह दुर्घटना हुई होगी ।
इस घटना व लगातार क्रासिंग में हो रही दुर्घटनाओ के बाद इस खतरनाक ढंग से बनाये गए क्रासिंग के खिलाफ नगरवासियो में काफी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है ।
इस दुर्घटना को नगरपालिका की दोषपूर्ण निर्माण को मानते हुवे स्थानीय विधायक चातुरी नन्द ने कहा कि शीघ्र ही इन अवैध व अनावश्यक रूप से बनाये जा रहे खतरनाक क्रासिंग को बन्द कराये जाने हेतु प्रशासन को पत्र लिखा जायेगा कार्यवाही नही होने पर पुनः धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।