Gaurav Path : गौरव पथ नया कॉलेज रोड के नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, आठवें अजुबे से कम नही

Gaurav Path :

Gaurav Path : नाली के ऊपर बना दिया नाली, सरकारी राशि को जिम्मेदारों ने डकार लिए

Gaurav Path :
Gaurav Path : गौरव पथ नया कॉलेज रोड के नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, आठवें अजुबे से कम नही

Gaurav Path : चांपा। कांसा कोसा कंचन की नगरी चांपा नगरपालिका में नगर विकास के नाम पर भ्रष्टाचार कमीशन खोरी का ऐसा गंगा बहा है जिसे जनता जानकर हैरत में पड़ जाएंगे,यहां चांपा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के नाम पर गौरव पथ से आगे कॉलेज रोड मे नाली बनाने के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार का उजागर होने जा रहा है जो कि आठवें अजुबे से कम नही है यह हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं !

Gaurav Path : तिजोरी भरने का काम

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

इसका वजह हम यहां पर स्पष्ट कर रहे हैं सूत्रों ने बताया कि कुछ साल पहले नया कॉलेज रोड में नाला का निर्माण होना था लेकिन कुछ लोगों ने स्व हित के चलते नाली का निर्माण को अंजाम दिया गया जो कि पर्याप्त नहीं था और बजट के अनुसार भी नहीं था !

Gaurav Path :
Gaurav Path : गौरव पथ नया कॉलेज रोड के नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, आठवें अजुबे से कम नही

जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ तो नगर पालिका चांपा के जिम्मेदारों ने अपनी गलती पर लीपापोती करने के लिए साथ ही भ्रष्टाचार का नया गांव बसाने के लिए इस 4 इंची नाली पर 6 इंच का नाली ऊपर से और ढाल दिया गया जिसे अद्भुत कारनामा कहा जा सकता है !

Gaurav Path : भ्रष्टाचार कमीशन खोरी

जो सही में आठवें अजूबे से कम नहीं है ज्यादातर किसी भी निर्माण कार्य में आधार (बेस) मजबूत बनाया जाता है उसके बाद ऊपर के हिस्से को थोड़ा सा सकरा कर दिया जाए तो इसकी मजबूती पर कोई खास असर नहीं पड़ता लेकिन यहां पर भ्रष्टाचार करने वालों ने जहां एक ओर अपनी गलती को छुपाने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर सोने में सुहागा वाली बात यह है कि भ्रष्टाचार करते हुए 4 इंची नाली क़ो 6 इंच बनाकर जहां नाली को नाला का आकार देने का प्रयास किया गया !

Gaurav Path : गाढ़ी मेहनत की कमाई

Gaurav Path :
Gaurav Path : गौरव पथ नया कॉलेज रोड के नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, आठवें अजुबे से कम नही

वहीं इसके पीछे का जो उद्देश्य है उसको यहां पर समझना बहुत जरूरी हो जाता विश्वसनीय सूत्र बताते हैं यह सब इसलिए किया गया ताकि जहां नाली निर्माण में पहले गंभीर लापरवाही की गई है वहां उस गलती को सुधारा जाए इसके ऊपर भ्रष्ट और जिम्मेदार लोगों ने इस में जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है !

यहां स्पष्ट कर दें कि आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों की कड़ी मेहनत से चांपा में गौरव पथ के निर्माण को स्वीकृति मिली थी और इस पथ का निर्माण कहीं ना कहीं आम जनता के गाढी मेहनत की कमाई से जमा हुई टेक्स से आता है !

Gaurav Path : जनता के साथ छल

Nagaland नागालैंड को शोखुवी के रूप में मिला दूसरा रेलवे स्टेशन

जिसे जिम्मेदारों ने मिलकर जनता के साथ छल तो किया ही उनके गाढ़ी मेहनत की कमाई को भ्रष्टाचार द्वारा अंजाम देकर अपनी तिजोरी भरने का काम ही किया है यदि इसे सही मायने में जांच के लिए समिति का गठन किया जाए तो इस नाली से नाला निर्माण में जमकर हुई लापरवाही सहित भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सकता है जिसमें कई धनकुबेरो का नाम जगजाहिर होगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU