Gariyabnd news- देखो नंदी पे चढ़ के आया, भोले बाबा ने ब्याह रचाया

गरियाबंद। देखो नंदी पे चढ़ के आया, भोले बाबा ने ब्याह रचाया। सिर पे लंबी जटा जैसे काली घटा , नागो का हार बनाया , भोले बाबा ने ब्याह रचाया , लाए किस किस को साथ भोले बाबा बारात , भूतों की टोली लाया , भोले बाबा ने ब्याह रचाया , सबके दूल्हे हमने देखे घोड़े चढ़के आते है , पर तेरा दुल्हा हमने देखा बैल में चढ़ के आया , सबके दूल्हे हमने देखे गले में हार में पहनते है ,पर तेरा दुल्हा हमने देखा सर्प पहन के आया है।

शिव बारात के इस भजन में गरियाबंद के गांधी मैदान में चल रहे रामकथा के दूसरे दिन सभी श्रोता झूम उठे। रामकथा के द्वितीय दिवस अयोध्या धाम से पधारे मानस विदुषी देवी चंद्रकला ने शिव महिमा की कथा बताते हुए भाव विभोर कर दिया। कथा में आज विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र रोहित साहू , पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, अजय रोहरा ने शिरकत की। श्री धाम अयोध्या में विराजित श्रीराम की तरह हुबहु निर्मित प्रतिमा कथा पंडाल के प्रारंभ में बनाए गए हैं जो भक्तों का मन मोह ले रहा है। कथा के तीसरे दिवस पर श्रीराम जन्मोत्सव की कथा का गायन किया जाएगा।

Related News

Related News