Gariaband : गौवंश को सुरक्षित करने पहनाया रेडियम बेल्ट : रामराज

Gariaband :

Gariaband : गौवंश को सुरक्षित करने पहनाया रेडियम बेल्ट : रामराज

 

Gariaband : गरियाबंद !  नगर में सड़को पर बैठे गौवंश जो रात में बारिस के दिनों में अंधेरा और बारिस होने के कारण दिखाई नहीं देते जिसके कारण दुर्घटना होने से चोटिल हो जाते है या चोट गंभीर होने के कारण मृत हो जाते है इसके रोकथाम के लिए गरियाबंद के स्थानीय  रामराज युवा संगठन एवं पशुधन चिकित्सा विभाग द्वारा संतुक्त रूप योजना बना कर शाम को गौ वंशों को उनके गले में रेडियम बेल्ट पहनाया गया शनिवार शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक नगर में कुल 60 गाय , बछड़े , और बैलों को बेल्ट पहनाया गया , अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने कहा गौवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाने से रात में वाहनों के लाइट पड़ने से वो बेल्ट चमकेगा !

Chhattisgarh High Court : नगरीय निकायों के वार्ड परिसीमन के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर

 

जिससे वाहन चालक सावधान हो जाएँगे और अपनी गति धीमी करके सावधानी से निकल जाएँगे इस तरह सड़क पर बैठे गौ माताएँ सुरक्षित हो जाएँगे ।इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में मुख्य रूप से पशु चिकित्सा विभाग के यशवंत साहू , देवेंद्र साहू , वही राम राज युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश सोनी , आकाश तिवारी , भानुप्रकाश सिंह राजपूत , नवीन सिन्हा , आयुष सोनी , गजानंद नागेश , रोमी सिन्हा , शुभम भोंशले , मुरली सिन्हा , जितेंद्र यादव , दुर्गेश तिवारी , खीरसिंह यादव ,हेमन्त सिन्हा , मुकेश सोनी , गोलू भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Related News