Gariaband Railway Ticket राजिम, गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग में रेल्वे टिकिट आरक्षण केन्द्र खोलने की मांग 

Gariaband Railway

Gariaband Railway Ticket राजिम, गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग में रेल्वे टिकिट आरक्षण केन्द्र खोलने की मांग 

Gariaband Railway Ticket गरियाबंद – पीएसी रेल बोर्ड, रेल मंत्रालय भारत सरकार की सदस्या विभा अवस्थी ने हाल में ही संपन्न रेल्वे बोर्ड की बैठक में राजिम, गरियाबंद, मैनपुर तथा देवभोग में रेल्वे टिकिट आरक्षण सेवा केंद्र प्रारंभ करवाने की मांग की है।

Gariaband Railway Ticket उन्होंने कहा की राजधानी से दूरी अधिक होने के कारण नागरिकों को तत्काल बुकिंग में कठिनाई होती है। केंद्र खुलने से राहत मिलेगी। मंगलवार को नई दिल्ली के रेल्वे भवन में रेल्वे बोर्ड को बैठक आयोजित थी।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

इसमें छत्तीसगढ़ से रेल्वे बोर्ड की सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी ने क्षेत्र कि जन हित की प्रमुख मांगो की विस्तार से रखा। बैठक में रेल मंत्रालय PAC समिति के चेयरमैन पी.के कृष्ण दास, रेल्वे के उच्च अधिकारी और सभी सदस्य मौजूद थे।

Gariaband Railway Ticket बैठक में क्षेत्र की प्रमुख मांग रखते हुए  अवस्थी सबसे पहले राजिम, गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग में रेल्वे टिकिट आरक्षण सेवा केंद्र प्रारंभ करवाने की मांग रखी। उन्होनें बताया की गरियाबंद जिले से बड़ी संख्या में लोग रेल्वे के माध्यम से ही देश के विभिन्न राज्यों में आना जाना करते है, मुख्यालय से रेलवे राजधानी के स्टेशन से संबंधित स्थानों की दूरी काफी दूर है।

Gariaband Railway Ticket गरियाबंद मुख्यालय से इसकी दूरी 90 किमी है। दूरी अधिक होने के कारण यहां के लोगों को ट्रेन में सफर/यात्रा करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के नागरिकों को तत्काल सुविधा प्रदान करने हेतु रेल आरक्षण सेवा केंद्र की सुविधा प्रारंभ कर उन्हें होने वाली परेशानी से बचाया जा सकता है।

Gariaband Railway Ticket इसके अलावा रेल्वे बोर्ड सदस्य अवस्थी ने रायपुर से राजिम मैनपुर गरियाबंद उड़ीसा बॉर्डर तक रेल लाइन का सर्वे कराकर रेल सुविधा प्रारंभ करने की मांग भी प्रमुखता से रखी। उन्होंने कहा की गरियाबंद जिला रायपुर राजधानी को ओडिशा से जोड़ने का एक मात्र सीधा मार्ग है। इस मार्ग में रायपुर से राजिम, गरियाबंद, मैनपुर से होते हुए उड़ीसा बॉर्डर तक रेल सुविधा प्रारंभ करने से व्यापारिक क्षेत्र में विकास की काफी संभावना हैं।

 

इसका लाभ आम नागरिक, व्यापारी, किसानों सहित सभी वर्ग को मिलेगा। जिले की जनसंख्या बढ़ने के साथ ही यहां व्यापार उद्योग विकास की संभावना भी बढ़ गई है। रेल की सुविधा प्रारंभ होने से गरियाबंद जिला भी आधुनिकता के साथ विकास की गति को प्राप्त करेगा।

अवस्थी ने अवगत कराया की वर्षो से गरियाबंद जिले को राजधानी रायपुर और ओडिशा बार्डर तक रेल लाइन जोड़ने की मांग लंबित है। कई बार सर्वे हो चुका है। ओडिशा के जूनागढ़ तक
रेल लाइन आ चुकी है। जिले में राजिम तक छोटी रेल लाइन भी है। इसे आगे ओडिशा बार्डर तक जोड़ा जा सकता है।

इसके अलावा बैठक में जबलपुर से रायपुर नई ट्रेन इंटरसिटी प्रारंभ करने, महासमुंद में नेशनल हाइवे पर फ़्लाई ओवर निर्माण की भी मांग रखी। कोमाखान में क्लिक करके लोडिंग अनलोडिंग का मुद्दा भी गंभीरता से रखा।

इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के निरीक्षण के बाद जांच रिपोर्ट पेश की संबलपुर डिविजन, नागपुर डिविजन, रायपुर डिविजन, बिलासपुर डिविजन की यात्री सुविधा विषयों की लिपिबद्ध एवं मौखिक जानकारियां दी गई। मूलभूत समस्याओं को तत्काल दूर करने की अधिकारियों को आदेशित किया।

बैठक में अवस्थी ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी नेतृत्वकर्ता केंद्रीय राज्य मंत्री  रेणुका सिंह की मांग पर अंबिकापुर से देश की राजधानी दिल्ली तक नई ट्रेन चलाई जाने को लेकर भी छत्तीसगढ़वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल्वे मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद एवं आभार भी जताया।
फोटो – रेल्वे बोर्ड की बैठक में प्रमुख मांग रखते हुए बोर्ड की सदस्या  विभा अवस्थी।

Naxalites arrested : नक्सली जन मिलिशिया के दो सदस्य राशन और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU