Gariaband Police मना रही नशे से Independence का पखवाड़ा

Gariaband Police

The general public is being made aware, hundreds of women commandos participated in the rally

Police गरियाबंद। शुक्रवार को Police ने ज़िले भर से आए महिला कमंडो एवं स्कूली बच्चों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली।

SP जेआर ठाकुर ने इस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Gariaband Police मना रही नशे से Independence का पखवाड़ा
Gariaband Police मना रही नशे से Independence का पखवाड़ा

रैली Police लाइन से होते हुए गांधी मैदान से तिरंगा चौक पहुँचीं पुलिस बल ले साथ सैकड़ों की संख्या में महिला कमंडो ने आमजनो को जागरूक करते हुए नशा मुक्ति पर संदेश देते हुए रैली निकाली , जिले में नशा मुक्ति पखवाड़ा 12 से 26 जून तक मनाया जा रहा है ।

also read : 2022 : CM ने किया नवा RAIPUR में आवासीय परिसर का launch, जानिए कितने करोड़ की

जिला Police द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम में जिले भर के महिला कमांडो के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया।

मातृ शक्ति के रूप में जिले भर की महिला कमांडो पुलिस लाइन में एकत्रित होकर नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए नशा मुक्ति के नारो के साथ रैली निकाल कर भृमण किया।

इस नशा मुक्ति रैली में स्कूली छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया ।

Gariaband Police
Gariaband Police मना रही नशे से Independence का पखवाड़ा

पुलिस लाईन में मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है,जो लोगो के घर तबाह कर देता है ।

युवाओ में बढ़ते नशा के चलन के कारण समाज मे अपराध बढ़ रहे है नशा भटके हुए नौजवानों से अपराध करवाता है ।

also read : Chhattisgarh मुस्लिम संगठन के प्रदेश महामंत्री ने नवनियुक्त मुतवल्ली जामा मस्जिद बालोद को शाल पहनाकर किया इस्तकबाल

जिससे सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित होती है कंही माँ के रूप में तो कंही पत्नी,बहन,बेटी के रूप में परेशान होती है ।

हमे बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए हर प्रकार के नशे से दूर रखना होगा ।

नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाना होगा । जिसके लिए मातृ शक्ति को सबसे बड़ा योगदान निभाना होगा अपने परिवार को ,पारा ,टोला,गाँव को नशे से मुक्त करना ।

आपके सहयोग से ही यह कार्य सम्भव होगा ।

पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, एस डी ओ पी पुष्पेंद्र नायक,आर आई उमेश राय,थाना प्रभारी सिटी गौतम गावड़े, यातायात प्रभारी अजय सिंह, सहित पुलिस अधिकारी उपस्तिथ थे ।

also read : https://jandhara24.com/news/102612/maharashtras-political-crisis-live-updates-eknath-shinde-eknath-shinde-claims-to-be-with-53-mlas-leaving-guwahati-to-mumbai/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU