You are currently viewing Womens को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं में लेटलतीफी देख भड़के Commissioner
Women को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं में लेटलतीफी देख भड़के Commissioner

Womens को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं में लेटलतीफी देख भड़के Commissioner

Livelihood department in-charge took meeting

Women
Women को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं में लेटलतीफी देख भड़के Commissioner

Women रिसाली...नेवई गोठान में Womens को आत्मनिर्भर बनाने दिए निर्देश के पालन में लापरवाही बरतने पर निगम आयुक्त आशीष देवांगन जमकर भड़के।

उन्होंने अपनी उपस्थिति में मिट्टी फैलाने ट्रेक्टर बुलवाया। तालाब को आकार देने बैक होल लोडर से काम शुरू कराया।

also read : Gariaband Police मना रही नशे से Independence का पखवाड़ा

नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने पूरी टीम के साथ Womens को आत्मनिर्भर बनाने किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करने नेवई गोठान पहुंचे।

आयुक्त ने मिट्टी फैलाने के कार्य पूर्ण नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया।

उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग फोन कर ट्रेक्टर मंगाया और मिट्टी ढुलाई का कार्य का महज 4 घंटे में पूर्ण करने कहा।

इसी तरह बैक होल लोडर से तालाब को आकार देने के लिए शाम तक का मोहलत दी।

आयुक्त ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि 10 दिनों के अंदर प्रत्येक Women समूहों को आवश्यकता अनुसार संसाधन हर हाल में उपलब्ध हो जाना चाहिए।

इस दौरान कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, उमयंती ठाकुर, गोपाल सिन्हा आदि उपस्थित थे।

1000 कबूतर के लिए बनेगा शेड

also read : 2022 : CM ने किया नवा RAIPUR में आवासीय परिसर का launch, जानिए कितने करोड़ की

शासन की योजना के तहत नेवई की Women ने समूह का गठन कर कबूतर व खरगोश पालन करने निर्णय ली है।

आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को ऋण भी मिल चुका है।

आयुक्त आशीष ने महिलाओं से चर्चा कर 15 दिनों की मोहलत देते हुए शेड निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि हर हाल में महिलाएं जुलाई प्रथम सप्ताह तक कार्य आरंभ कर लेवे।

गोठान में बनेगा दोना पत्तल

आयुक्त ने कहा कि गोठान निर्माण के उद्देश्य को समझना होगा। उद्देश्य के अनुरूप ही महिलाएं कार्य करे।
उन्होंने महिला स्वसहायता समूह के पदाधिकारियों से कहा कि दोना पत्तल निर्माण के लिए निगम शेड तैयार कर रहा है। वे मशीन व कच्चा माल खरीदना शुरू करे, ताकि उत्पादन शीघ्र हो।

उन्होंने महिलाओं को सब्जी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने की समीक्षा

महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी ईश्वरी साहू ने सलाहकार समिति की बैठक में आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान पार्षद सद्स्यों ने नेवई गोठान की सुरक्षा पर जोर दिया।

बैठक में एमआईसी के लिए प्रस्ताव तैयार करते कहा कि गोठान के चारो ओर बाउंड्रीवाल तैयार हो। वही आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि निगम क्षेत्र में कुल 156 महिला समूह पंजीकृत हैं इसमें से 45 समूह आत्मनिर्भर बनने अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए समूह को वे ऋण लेकर कार्य शुरू करने प्रोत्साहित किया जा रहा है। सलाहकार समिति की बैठक में एमडी जहीर अब्बास, रोहित कुमार धनकर, डाॅ. सीमा साहू, जमुना ठाकुर, सारिका साहू, रमा साहू व सविता ढवस उपस्थित थे।

Ramesh gupta

also read :https://jandhara24.com/news/102655/maharashtra-political-crisis-live-updates-who-is-the-real-commander-of-shiv-sena-eknath-returns-to-hotel-after-3-hours/

Leave a Reply