Gariaband News : जोबा मिडिल स्कूल के लापरवाह शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड,अन्य दो शिक्षको को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस ।

Gariaband News : जोबा मिडिल स्कूल के लापरवाह शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड,अन्य दो शिक्षको को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस ।

Gariaband News : जोबा मिडिल स्कूल के लापरवाह शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड,अन्य दो शिक्षको को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस ।

जोबा मिडिल स्कूल में शिक्षा अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने खोल रखा था मोर्चा ।

Gariaband News : गरियाबंद जोबा मिडिल स्कूल के शिक्षक गोपाल कृष्णा सिन्हा ( शिवा ) को आखिरकार शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 91 के तहत निलंबित कर दिया है ।

Gariaband News : जोबा मिडिल स्कूल के लापरवाह शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड,अन्य दो शिक्षको को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस ।
Gariaband News : जोबा मिडिल स्कूल के लापरवाह शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड,अन्य दो शिक्षको को जारी हुआ कारण  बताओ नोटिस ।

इस अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा मुख्यालय कार्यालय विकास शिक्षा खंड अधिकारी गरियाबंद रहेगा ।

Also read : CA Amit Chimnani : छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों की पैरवी से पूरा देश हैरान:सीए अमित चिमनानी

Gariaband News : निलंबन का आदेश संभागीय संयुक्त संचालक के.कुमार ने जारी किया है इसके अलावा जोबा मिडिल स्कूल के ही प्रधान पाठक देवसिंह नेताम को शाला में अनुपस्थित के बावजूद अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर पाए जाने पर और नरेंद्र सोनवानी

को शाला में देर से आने और जल्दी जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया जिसका जवाब 7 दिवस के भीतर देने कहा गया है ।

ज्ञात हो कि जोबा मिडिल स्कूल में शिक्षको की लापरवाही की शिकायत स्कूली बच्चे और उनके पालकों द्वारा लगातार की जा रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए हमारे समाचार पत्र पत्रिका में ग्रामीणों की नाराजगी को लेकर लगातार समाचार का प्रकाशन किया गया था ।

Also read  :https://jandhara24.com/news/120739/now-a-family-gets-only-15-cylinders-in-a-year/

जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने अखबार” में प्रकाशित खबर को आधार बनाते हुए चार सदस्यीय जांच दल का गठन कर उन्हे जांच की जिम्मेदारी दी थी ।

जांच दल स्कूल के स्कूल पहुंचने की जानकारी मिलने पर लगभग सभी बच्चों के पालक स्कूल में शिक्षको द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत करने पहुंचे थे

Gariaband News : जोबा मिडिल स्कूल के लापरवाह शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड,अन्य दो शिक्षको को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस ।
Gariaband News : जोबा मिडिल स्कूल के लापरवाह शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड,अन्य दो शिक्षको को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस ।

और उन्होंने जांच दल बताया था कि प्रभारी प्रधान पाठक गोपाल कृष्णा सिन्हा (शिवा) स्कूल आने के बावजूद दो दो माह तक कक्षा में प्रवेश तक नही करते और डाक का बहाना बना कर मुख्यालय लौट आते है ।

इसके अलावा नए पदस्थ शिक्षक नरेंद्र सोनवानी भी देर से शाला आते है और आधे समय के बाद ही लौट जाते है । शिक्षको की इसी लापरवाही के चलते कई बच्चो के पालकों अपने बच्चो को दूसरे गांव पढ़ने के लिए भेजने लगे थे ।

दूसरे गांव भेजने से बच्चो को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था ग्रामीणों का कहना था कि अगर यही बेहतर शिक्षा मिलने लगे तो हम अपने बच्चो को दूसरे गांव के स्कूल क्यों भेजेंगे ।

करमन खटकर
जिला शिक्षा अधिकारी
गरियाबंद
जांच टीम द्वारा रिपोर्ट बनाकर मुझे दी गई जिसे मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारी को भेज दी थी । जांच रिपोर्ट के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक के.कुमार ने शिक्षको के ऊपर कार्यवाही की है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU