Gariaband latest news : संकुल सढ़ोली में मेगा पी. टी. एम. सम्पन्न, बैठक में पालकों ने रखे अपने विचार

Gariaband latest news

Gariaband latest news : संकुल सढ़ोली में मेगा पी. टी. एम. सम्पन्न, बैठक में पालकों ने रखे अपने विचार

 

 

Related News

Gariaband latest news : गरियाबंद।  संकुल स्तरीय मेगा पी. टी. एम. का आयोजन आज संकुल केंद्र सढ़ोली में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य  रेखा शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य  रेखा शुक्ला एवं समन्वयक दल प्रसाद साहू ने मेगा पी .टी. एम. की कार्ययोजना को विस्तृत रूप से बताया था इस बैठक की जानकारी दी।

पालकगण राधेश्याम पटेल, धनराज विष्वकर्मा, मनोज यादव एवं ध्रुव ने अपनी बाते रखते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में चर्चा की। शिक्षक ओमप्रकाश साहू ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में हाईस्कूल चिखली से दसवीं कक्षा की मेधावी छात्रा टामेश्वरी देवांगन को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

Gariaband latest news : कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन  रेखा शुक्ला ने किया । बैठक के नोडल ए. पी .सी. भूपेंद्र सोनी बनाये गए थे, इस अवसर पर प्राचार्य बंटी राय, भूपेंद्र हिरवानी, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, सुरेश ध्रुव,झुमुकलाल टेकाम, चैनसिंह यादव, कृष्णगोपाल सिन्हा, डगेश्वर साहू, कपिल सिन्हा, सुधा सुमन प्रधान, कविता सिन्हा,

Disaster Management Department : छत्तीसगढ़ में अब तक 866.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज…..देखिये लिस्ट

राधेश्याम पटेल, धनराज विष्वकर्मा, मनोज यादव, शांतुराम ध्रुव, प्रभुराम यादव, लीलाम्बर ध्रुव,रोशन ध्रुव, फुलगिर ध्रुव,धनेंद्र यादव, हेमंत लौतरे,फलेश्वर शांडिल्य, नन्दकिशोर साहू, शेखर ध्रुव,रामप्रसाद चौधरी,धर्मेंद्र कौशिक, दुष्यन्त चंद्रवंशी, उर्मिला देवांगन,राधा बाई, लक्ष्मी ठाकुर, कीर्ति दुबे,मिथिला कौशिक आदि उपस्थित थे।

Related News