Gariaband latest news : फ्लोराइड प्रभावित पेय जल स्रोतों की जांच, देवभोग के 40 स्कूलों में लगाया गया था फ्लोराइड रिमूवल प्लांट
Gariaband latest news : गरियाबंद ! गरियाबंद में अब पूरे जिले में फ्लोराइड प्रभावित पेय जल स्रोतों की जांच की जा रही है ,ताकि सामुदायिक स्तर पर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगाया जा सके।अब तक केवल देवभोग के 40 स्कूलों में यह प्लांट लगाया गया था।
बिंद्रानवागढ़ के पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी ने सीएम और डिप्टी सीएम से भेंट कर सभी सोर्स की जांच और प्रभावित सोर्स में प्लांट लगाने की मांग रखी थी।मामले में हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेकर सरकार से फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेय जल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिया था।
Gariaband latest news : जिला प्रशासन ने देवभोग के 1300 पेय जल स्रोत की जांच से जांच अभियान शुरू कर दिया है।जिले भर के 10हजार स्रोतों की जांच करने जिला प्रशासन ने टीम गठित कर दिया है।भाजपा के पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी ने भी सरकार के इस पहल के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।