Gariaband latest news : पूरे विश्व में ममता और प्यार के आंचल में संस्कारों का पोषण दिया डॉ. दादी प्रकाशमणि
Gariaband latest news : गरियाबंद ! शिवशक्ति भवन (देवभोग मार्ग, शनिमंदिर के पास) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गरियाबंद में डॉ. दादी प्रकाशमणि की 17वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारी बिंदु दीदी, गीता दीदी व वरिष्ठ लोगों द्वारा ईश्वरीय स्मृति गीत के साथ चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
Related News
ब्रह्माकुमारी बिंदु दीदी ने बताया कि डॉ. दादी प्रकाशमणि एक ऐसी विभूति थी जिन्होंने पूरे विश्व में ममता और प्यार के आंचल में संस्कारों का पोषण दिया। दादी गहन योग व तपस्या के द्वारा बाह्य और आंतरिक रुप से सशक्त बनती गई।
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने इनके तेज और आध्यात्मिक प्रकाश को देखते हुए दादी को प्रकाशमणि के नाम से सुशोभित किया।
उन्होंने बताया कि विश्व में शांति की पताका फहराने के लिए दादी प्रकाशमणि को अंतरराष्ट्रीय शांतिदूत पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर गीता दीदी ने दादी डॉ. प्रकाशमणि के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।
उपास्थित वरिष्ठ समाज सेवी एवम् भूतपूर्व शिक्षक गंगासागर ने गीत के माध्यम से दादी जी के जीवन को चरितार्थ किया।
Gariaband latest news : इस विशेष कार्यक्रम में नगर के समाजसेवी और संस्थान के आत्मीय भाई बहनों की उपस्थिति रही।