Gariaband latest news : गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शासकीय उचित मूल्य की नई दुकान का उद्घाटन

Gariaband latest news

Gariaband latest news : मोनु रमसीला गंगा और शाहीना ने कहा हमर भैय्या गफ़्फ़ू भैय्या के प्रयास से राशन दुकान आगे हमर वार्ड मा, अब माँ को नहीं चलना पड़ेगा दो किलोमीटर

 

 

Gariaband latest news गरियाबंद – शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार (गफ़्फ़ू) मेमन नगर के वार्ड क्रमांक 7 में शासकीय उचित मूल्य की नई दुकान का उद्घाटन किया।और कल से आज दोपहर तक लगभग 75 लोगो ने वहाँ से राशन लिया और भी लोग वहाँ राशन के लिए अपनी अपनी बारी के इंतज़ार में है, वार्ड के नज़दीक अपने मुहल्ले में राशन की दुकान खुलने से सभी के चेहरे में मुश्कान के साथ ख़ुशी झलक रही थी वार्ड की बुजुर्ग महिला रामशील ने कहा उसका घर रावणभाटा में है और उसे वहाँ से दो किलोमिटर की दूरी तय कर राशन लेने जाना पड़ता था इस उम्र में चलना और राशन ढो कर लाना बेहद मुशकिल हो जाता था पर हमारे नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू ने घर के नज़दीक राशन दुकान खुलवाया हम बुजुर्गों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है, हम सब वार्डवासी उनके इस प्रयास के लिए उनका धन्यवाद देते है।

Gariaband latest news अब नहीं लेना पड़ेगा एक दिन की छुट्टी

 

 

वही मोनु राजेंद्र और शाहीना ने भी अपनी बात रखी और कहा आज रविवार का दिन है, हम सब कही ना कही प्राइवेट जॉब में है, घर के नज़दीक राशन की दुकान खुलने से हमे राशन लेने में जरा भी दिक्क्त नहीं हो रही है राशन दुकान हामरे वार्ड से बहुत दूर में था जिसके लिए हमे कई बार छुट्टी लेना पड़ता था अपने काम से पर अब घर के बुजुर्ग भी आसानी से राशन घर ले आयेंगे, नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन की दूरदृष्टि और शहर के हर तपके के बारे एक बेहतरीन सोच उन्हें एक बेहतरीन शक्स बनाता है । ये एक बेहतरीन सोच का ही नतीजा हैम

 

पुष्पा ने कहा अब माँ भी राशन ले आएगी

 

पुष्पा ने बतलाया वो शहर से बाहर काम करती है और मेरी बुजुर्ग माँ घर में अकेले रहती है और उसे राशन लेने अब दो किमी नहीं जाना पड़ेगा। मुहल्ले में भीड़ भी कम होगी। इससे उनके समय और दूरी दोनों की बचत होगी। साथ ही मुहल्ले के और भी वृद्धजनों को राहत मिलेगी। पालिका अध्यक्ष ने बुजुर्गों का ख़ास ख़्याल रखा है ।

मेरे भी परिवार में बुजुर्ग है और एक उम्र के बाद घर से निकलना और लंबी दूरी तय कर समान ढोना बुजुर्गों के लिए बेहद तकलीफ़ देह होती है- गफ़्फ़ू

 

नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने बतलाया इस राशन की दुकान का वार्ड में खुलवाना सिर्फ़ और सिर्फ़ बुजुर्गों माता बहने और कामकाजी भाइयो के तकलीफ़ कम करना है, एक रोज़ नगर भ्रमण के दौरान तक़रीबन 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को राशन ढो कर पैदल अपने घर जाते देखा वो दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था मेरे घर में भी बुजुर्ग है और मैं तकलीफ़ समझ सकता हूँ यही वजह है राशन दुकान वार्ड में खुलवाने की मेरा सपना स्वच्छ जगमग और सुंदर हो शहर अपना नगर का हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है ।

Bhilai Breaking : 1 साल से फरार लूट का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में ..

बताते चले नगर पालिका के रावणभाठा क्षेत्र में यह पहला राशन दुकान होगा। गरियाबंद के ग्राम पंचायत के समय से ही यहां राशन दुकान खोलने की मांग की जा रही थी, करीब 20 वर्ष बाद लोगो को ये मांग पूरी हुई है। नए राशन दुकान में अब आसानी से वार्ड के हितग्राहियों को राशन मिलेगा। अब तक दो किमी दूर संतोषी मंदिर वार्ड तक जाना लड़ता है। उसमे बुजुर्गो को काफी दिक्कत होती थी। नई दुकान खुलने से वार्डवासियों के चेहरे में अलग ही खुशी देखने की मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU