Gariaband Crime News Today : युवक और युवती का कंकाल पेड़ से लटका और नीचे पड़ा मिला, गोबरा जंगल में सनसनी…..पढ़े पूरी खबर

Gariaband Crime News Today :

Gariaband Crime News Today : युवक ,युवती के शव मिलने से सनसनी

 

Gariaband Crime News Today : गरियाबंद !   छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के गोबरा जंगल में एक युवक और युवती का कंकाल पेड़ से लटका और नीचे पड़ा मिला।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। वहीं मामले की जांच में फोरेंसिक टीम भी लगी हुई है। यह मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है मृतकों की पहचान भूमिका(21) और तुहामेटा के लक्षमन मरकाम (20)के रूप में हुई है। चालीस दिन पहले मैनपुर थाना क्षेत्र की भूमिका और तुहामेटा लक्षमन मरकाम के लापता होने की सूचना पर मैनपुर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर पता तलाश कर रही थी।

New compact SUV Kyloak : नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक लॉन्च करेगी स्कोडा…..आइये जानें


Gariaband Crime News Today :  वहीं पुलिस को सूचना मिली कि गोबरा जंगल में कुछ संदिग्ध शव मिले हैं। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को भेजा गया, जहां पेड़ पर लटके हुए और नीचे पड़े कंकाल के अवशेष बरामद हुए। शवों की पहचान घटनास्थल पर पड़े बैग में मिले आधार कार्ड से की गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।