Garhbo Nava Chhattisgarh ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बैठक लेकर की स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा

Garhbo Nava Chhattisgarh

Garhbo Nava Chhattisgarh कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बैठक लेकर की स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा

Garhbo Nava Chhattisgarh सक्ती ! जमीनी स्तर पर शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और मॉनिटरिंग के लिए स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बल दिया है। साथ ही पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं की सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। आज शाम 05:30 बजे से आहूत स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्टर ने ‘गढ़बो नवा नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को विशेष निगाह रखने भी निर्देशित किया है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे।

Garhbo Nava Chhattisgarh  इसी तरह प्राथमिक से माध्यमिक और माध्यमिक से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी पहुंचने वाले बच्चों का शाला प्रवेश हो, इसकी भी मॉनिटरिंग करने और स्कूलों में भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने जनचौपाल और जनप्रतिनिधियों से स्कूल में शिक्षक व्यवस्था, स्कूलों की अधोसंरचना

Garhbo Nava Chhattisgarh  मांग और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। स्कूलों में अधोसंरचना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शौचालय, पेयजल, विद्युत, रैम्प, बाउण्ड्रीवॉल इत्यादि की जानकारी ली।

Garhbo Nava Chhattisgarh  उन्होंने स्कूलों में बालक और बालिका के शौचालय अलग-अलग और व्यवस्थित करने विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में सक्ती कलेक्टर ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया और उपलब्ध संसाधनों की भी अद्यतन जानकारी ली।

Garhbo Nava Chhattisgarh  कलेक्टर पन्ना ने अधिकारियो को बच्चों के जाती प्रमाण पत्र बनवाने में जोर दिया साथ ही साथ बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट लेने को कहा। उन्होंने कहा बच्चो को डिजिटल बोर्ड की सुविधा देने के निर्देश दिये। बैठक में जॉइंट कलेक्टर पंकज दाहिरे, ज़िला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे और स्कूल शिक्षा एवं संबद्ध विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU